श्रद्धालु आज सरयू में लगायेंगे डुबकी

चिउरा, तिलकुट, गुड़, दही की खूब हुई बिक्री सीवान : मकर संक्रांति शनिवार को मनायी जायेगी. पारंपरिक मान्यता के अनुसार इस दिन सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने पर दान व पूजा की जाती है. इस दिन नदियों व तालाब में लोग स्नान कर पूजा अर्चना करते हैं. इसको लेकर जिले सरयू नदी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2017 8:26 AM
चिउरा, तिलकुट, गुड़, दही की खूब हुई बिक्री
सीवान : मकर संक्रांति शनिवार को मनायी जायेगी. पारंपरिक मान्यता के अनुसार इस दिन सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने पर दान व पूजा की जाती है. इस दिन नदियों व तालाब में लोग स्नान कर पूजा अर्चना करते हैं. इसको लेकर जिले सरयू नदी के दरौली व सिसवन घाट समेत विभिन्न घाटों पर हजारों श्रद्धालु डुबकी लगायेंगे. इसको लेकर यहां घाट पर सफाई समेत अन्य तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया. मकर संक्रांति के एक दिन पूर्व तिलकुट, लाई समेत अन्य सामग्रियों की खरीदारी के लिए दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ जमी रही. इसके चलते ठंड की मार के बावजूद बाजार में रौनक दिखी. शहर के अलावा कस्बों में भी इन सामान की दुकानें सजी रहीं, जहां लोगों ने खरीदारी की. दरौली संवाददाता के अनुसार पंचमंदिरा घाट, शिवाला घाट व मलपुरवा घाट पर लोग स्नान आदि कर पूजा-अर्चना करेंगे. दरौली में मेले का भी आयोजन होता है. इस दौरान मकर संक्रांति के अवसर पर लोग तिल का भी दान करते हैं.
दही के लिए लोगों ने की थी एडवांस बुकिंग : मकर संक्रांति के दिन दही, चिउरा व गुड़ की मांग रहती है. लोगों द्वारा इस दिन पूजा-अर्चना के बाद दही-चिउरा का सेवन किया जाता है. इसको लेकर लोगों की तैयारी पूर्व से ही रहती है. इसे देखते हुए लोगों ने दही की एडवांस बुकिंग करा रखी थी. खास कर जिले में सुधा, कौतुकी समेत अन्य कंपनियों की सप्लाइ होने वाले दूध व दही की लोगों ने दुकानदारों को अग्रिम रकम देकर बुक करा कर रखी थी.
इस कारण दूध व दही का बाजार गरम रहा. दूध 40 से 60 रुपये तथा दही 80 से 100 रुपये किलो के दर से बिके. इसके अलावा मकर संक्रांति पर खिचड़ी खाने व खिलाने की परंपरा है. इस दिन कई जगहों पर भंडारे का आयोजन किया जाता है.
अब फिर बजने लगेंगी शहनाइयां : अब तक खरमास के चलते मांगलिक कार्यक्रमों पर विराम लगा था. एक माह तक विवाह समेत अन्य मांगलिक कार्य नहीं हो रहे थे. मकर संक्रांति के साथ ही खरमास समाप्त हो रहा है. इसके बाद अब लग्न शुरू हो जायेंगे. इसके साथ ही अब शहनाइयों की गूंज सुनाई पड़ेगी. इसको लेकर लोगों की तैयारी शुरू हो गयी है.

Next Article

Exit mobile version