13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरयू नदी में हजारों ने लगायी डुबकी

मकर संक्रांति. एक माह तक ठप रहे मांगलिक कार्यों की हुई शुरुआत सीवान : शनिवार को मकर संक्रांति हर्षोल्लास मनायी गयी. इस दौरान लोगों ने नदियों व तालाब में स्नान कर पूजा-अर्चना कर अन्न वस्त्र दान किया. इस दौरान सिसवन व दरौली के सरयू घाट पर हजारों लोगों ने स्नान किया. परंपरा के अनुसार सूर्य […]

मकर संक्रांति. एक माह तक ठप रहे मांगलिक कार्यों की हुई शुरुआत

सीवान : शनिवार को मकर संक्रांति हर्षोल्लास मनायी गयी. इस दौरान लोगों ने नदियों व तालाब में स्नान कर पूजा-अर्चना कर अन्न वस्त्र दान किया. इस दौरान सिसवन व दरौली के सरयू घाट पर हजारों लोगों ने स्नान किया. परंपरा के अनुसार सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने पर मकर संक्रांति मनाया जाता है. इसके साथ ही खरमास के चलते एक माह तक ठप रहे मांगलिक कार्यों की एक बार फिर शुरुआत हो गयी. पूर्व मंत्री अवध बिहारी चौधरी के लखरांव स्थित आवास पर सहभोज का आयोजन किया गया. राजद जिला कार्यालय पर भी सहभोज का आयोजन किया गया, जिसमें जिलाध्यक्ष परमात्मा राम, हरेंद्र सिंह पटेल, लीलावती गिरि, कृष्णा देवी, उमेश कुमार,संदीप कुशवाहा, शैलेंद्र कुमार,नुरूल हक अंसारी,साबिर हुसैन शामिल हुए.
सिसवन प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड के दक्षिणी छोर पर प्रवाहित सरयू नदी में स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. प्रखंड के जई छपरा, साईपुर, गंगपुर सिसवन, कचनार , भागर, गांव, सरयू नदी के तट पर श्रद्धालुओं ने स्नान कर पूजा-अर्चना की. गंगपुर सिसवन में मेले का आयोजन किया गया. रघुनाथपुर प्रतिनिधि के अनुसार नरहन के सरयु नदी में हजारों श्रद्धालुओं ने डुबकी लगायी. स्नान के पश्चात पूजा-अर्चना सहित दान आदि भी किये़ साथ ही नरहन गांव से राजपुर मोड़ तक मेला लगा. दरौली संवाददाता के अनुसार दरौली के सरयू नदी के मलपुरवा, पंचमंदिरा, शिवाला घाट,अमरपुर सहित अन्य घाट पर श्रद्धालुओं ने स्नान किया. इस दौरान पूरे बाजार में मेला लगा रहा. प्रखंड सहित अन्य क्षेत्रों से लोग स्नान करने पहुंचे थे़
हसनपुरा प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड पकड़ी पंचायत के मुखिया सह हसनपुरा मुखिया संघ के अध्यक्ष अनूप मिश्र ने अपने आवास पर भोज का आयोजन किया. वहीं भाजपा जिला प्रतिनिधि सुधीर श्रीवास्तव ने अपने अरंडा स्थित आवास पर भोज का आयोजन किया. मौके पर मंडल अध्यक्ष छोटेलाल साह, प्रभुनाथ यादव, वरुण मिश्र, पिंटू श्रीवास्तव, मनन मिश्र, हरिशंकर पटेल आदि उपस्थित थे. महाराजगंज संवाददाता के अनुसार महाराजगंज मुख्यालय से लेकर ग्रामीण इलाकों तक उत्सव का माहौल रहा. श्रद्धालुओं ने नदियों में डुबकी लगायी. शहर के नागाजी मठ पोखरा, सिहौता पोखरा, पसनौली पोखरा समेत विभिन्न नदियों व पोखरो पर स्नान कर पूजा-पाठ व दान-पुण्य किया.
भगवानपुर हाट संवाददाता के अनुसार मकर संक्रांति का पर्व कड़ाके की ठंड के बाद भी लोगों ने आस्था के साथ मनाया. लोगों ने नदियों व तालाबों में स्नान कर पूजा -अर्चना की. मौके पर मंदिरों में काफी भीड़ लगी रही. कुछ स्थानों पर दही-चूड़ा का भोज दिया गया.
मकर संक्रांति पर नगर में कराया गया भोज : मैरवा. मकर संक्रांति के अवसर पर मैरवा बाजार में विभिन्न जगहों पर भोज का आयोजन व गरीबों के बीच वस्त्र वितरित किये गये़ भोजन में खिचड़ी की महता रही़ पुरानी बाजार, मोतीमहल रोड, मझौली रोड, नयी बाजार, मैरवा धाम, आदर्श नगर, गुठनी मोड़ समेत विभिन्न जगहों पर भोज का आयोजन किया गया़ लोगों ने सुबह में स्नान कर दान-दक्षिणा दी और एक-दूसरे को मकर संक्रांति की बधाई दी.
रघुनाथपुर के नरहन घाट पर स्नान करते श्रद्धालु.
विद्यालय में मनी लोहड़ी व मकर संक्रांति
आंदर . असांव थाना क्षेत्र के मनिया गांव स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल
में शनिवार को लोहड़ी व मकर संक्रांति का पर्व मनाया गया. इस मौके पर छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
उद्घाटन सकरा पंचायत की मुखिया ललिता देवी ने फीता काट कर किया. इस अवसर पर धनराज मास्टर सहित दर्जनों की संख्या में छात्र व अन्य
लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें