गुठनी : सोमवार के तड़के यूपी की तरफ से आ रही एक स्काॅर्पियो ने थाना क्षेत्र के श्रीकलपुर चेक पोस्ट का बैरियर तोड़ कर फरार हो गयी. लाल रंग की स्काॅर्पियो पर यूपी से शराब लाने की आशंका में छानबीन के दौरान यह घटना हुई. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को चकमा देकर बदमाश दरौली की तरफ फरार हो गये. मालूम हो कि शराबबंदी के बाद यूपी से धड़ल्ले से शराब की तस्करी जारी है. इसे रोकने के लिए पुलिस को विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया है.
इसी क्रम में श्रीकलपुर में चेकपोस्ट बनाया गया है, जहां वाहनों की आवाजाही के दौरान नियमित जांच करने का आदेश है. तड़के यूपी की तरफ से एक लाल रंग की स्काॅर्पियो को आते देख पुलिसकर्मियों ने रोका. पुलिस को आते देख तेज गति से स्काॅर्पियो चालक बैरियर तोड़ कर दरौली की फरार हो गया. चौकी प्रभारी जनार्दन सिंह ने बताया कि तस्करी की शराब ले जाने की आशंका में जांच की कोशिश करने पर बदमाशों ने बैरियर तोड़ कर फरार हो गये. इसकी सूचना हमने तत्काल थानाध्यक्ष मो. अकबर को दी. थानाध्यक्ष के मुताबिक स्काॅर्पियो के भागने की सूचना हमने दरौली थाने को दी. साथ ही हमने उसके तलाश में काफी देर तक पीछा भी किया, लेकिन उसका कहीं सुराग नहीं मिला.