स्मार्ट सिटी घोषित होने पर विकास के लिए मिलेगा बजट

सीवान : शहर में दो दिनों तक रह कर केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय से आयी तीन सदस्यीय टीम ने पूरे नगर का सर्वे स्मार्ट सिटी निर्धारण के लिए किया. इससे लग रहा है कि सीवान को भी स्मार्ट सिटी में शामिल करने की संभावना तेज हो गयी है. अगर यह स्मार्ट सिटी घोषित हो जाता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2017 12:02 AM

सीवान : शहर में दो दिनों तक रह कर केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय से आयी तीन सदस्यीय टीम ने पूरे नगर का सर्वे स्मार्ट सिटी निर्धारण के लिए किया. इससे लग रहा है कि सीवान को भी स्मार्ट सिटी में शामिल करने की संभावना तेज हो गयी है. अगर यह स्मार्ट सिटी घोषित हो जाता है, तो केंद्रीय बजट भी विकास के लिए मिलेगा. यह सर्वेक्षण देश के 500 शहरों में कराया जा रहा है. इसमें सीवान भी शामिल रहा. टीम ने 11 व 12 जनवरी को पूरे शहर में सर्वे का कार्य किया.

सर्वे टीम का नेतृत्व गौरव दत्ता ने किया. उन्होंने कहा कि जल्द ही रिपोर्ट मंत्रालय को सौंपी जायेगी. मंत्रालय द्वारा रिपोर्ट को अध्ययन करने के बाद इस दिशा में कार्य शुरू कर दिया जायेगा. अगर सीवान स्मार्ट सिटी बन जाता है, तो यहां स्वच्छता की दिशा में अच्छी पहल होगी. साथ ही पेयजल आपूर्ति तथा गंदगी की समस्या खत्म हो जायेगी. जलनिकासी के लिए भी कदम उठाये जायेंगे. इसके अलावा घर-घर से कूड़ा लेने की भी प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. यही नहीं शौचालय के ठोस कचरे को भी निर्धारित स्थल पर ठिकाना लगाया जायेगा. इन सबका फायदा स्मार्ट सिटी होने पर ही यहां के लोगों को मिलेगा.

इन बिंदुओं पर टीम ने की थी जांच
दो दिनों तक नगर में रही टीम ने कई बिंदुओं पर सर्वे किया था. इसमें उसे कई जगह पर खामियां भी मिली. सर्वेक्षण में घर-घर से कचरा उठाव की स्थिति, ठोस कचरा प्रबंधन, पारिवारिक व सार्वजिक शौचालय की व्यवस्था तथा ठोस कचरा प्रसंस्करण की जांच की गयी. उस दौरान टीम के सदस्यों से पूछने पर कुछ भी बताने से वे कतराते रहे थे. उसका कहना था कि सभी रिपोर्ट गोपनीय रखी जा रही हैं. मंत्रालय द्वारा फरवरी में इसकी रिपोर्ट सार्वजनिक की जायेगी. उसके बाद ही स्मार्ट सिटी के लिए विभाग कार्य शुरू करेगा.

Next Article

Exit mobile version