शहाबुद्दीन पर आयी नयी मुसीबत, फोटो वायरल मामले में दर्ज हुई FIR

सीवान : सीवान जेल में बंद पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. सोशल मीडिया पर तसवीर वायरल होने के मामले की जांच में उन्हें दोषी पाया गया है. इस संबंध में मुफस्सिल थाने में उन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पिछले एक सप्ताह से व्हाट्सएप, फेसबुक पर मो शहाबुद्दीन की एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2017 7:47 AM
सीवान : सीवान जेल में बंद पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. सोशल मीडिया पर तसवीर वायरल होने के मामले की जांच में उन्हें दोषी पाया गया है. इस संबंध में मुफस्सिल थाने में उन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पिछले एक सप्ताह से व्हाट्सएप, फेसबुक पर मो शहाबुद्दीन की एक तसवीर चर्चा में रही.
इसमें वह भूरे रंग के कोट व नीले जींस पैंट में नजर आ रहे हैं. जेल आइजी आनंद किशोर के निर्देश पर सदर एसडीओ भूपेंद्र प्रसाद यादव व डीएसपी मुख्यालय कृष्ण मुरारी प्रसाद ने इसकी जांच की और चार दिनों में अपनी रिपोर्ट डीएम को सौंप दी. इसमें शहाबुद्दीन समेत अन्य को दोषी माना गया है. इसके आधार पर जेल अधीक्षक विधु कुमार भारद्वाज ने मुफस्सिल थाने में शहाबुद्दीन समेत अन्य के खिलाफ 66(सी),आइटीएक्ट और 52 प्रिजनर्स एक्ट के तहत प्राथमिकी (कांड संख्या 20/17) दर्ज करायी है.

Next Article

Exit mobile version