” 37 लाख से किया जायेगा विकास

सराहनीय. गुणवत्तापूर्ण सेवा के लिए सदर अस्पताल को पुरस्कार के रूप में मिली है 50 लाख की राशि सीवान : कायाकल्प कार्यक्रम के तहत सदर अस्पताल को मिलने वाली राशि से अब अस्पताल का विकास हो सकेगा. इस कार्यक्रम के तहत अस्पताल को 50 लाख की राशि प्राप्त हो चुकी है. राशि मरीजों को बेहतर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2017 3:27 AM

सराहनीय. गुणवत्तापूर्ण सेवा के लिए सदर अस्पताल को पुरस्कार के रूप में मिली है 50 लाख की राशि

सीवान : कायाकल्प कार्यक्रम के तहत सदर अस्पताल को मिलने वाली राशि से अब अस्पताल का विकास हो सकेगा. इस कार्यक्रम के तहत अस्पताल को 50 लाख की राशि प्राप्त हो चुकी है. राशि मरीजों को बेहतर सेवा प्रदान करने के लिए अस्पताल को सूबे में प्रथम स्थान प्राप्त होने के बाद प्रदान की गयी है. बांका द्वितीय, खगड़िया तृतीय व मोतिहारी को चौथा स्थान प्राप्त हुआ है.
पुरस्कार की राशि में से 37 लाख की राशि विकास कार्य पर खर्च किया जायेगा. वहीं, 13 लाख की राशि को सभी अधिकारियों व कर्मियों के बीच वितरित की जायेगी. इसको लेकर जल्द ही फरवरी में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन समाहरणालय में किया जायेगा. गुणवत्तापूर्ण सेवा देने को लेकर अस्पताल को चयनित किया गया है. इसकी सूचना मिलते ही अस्पताल के कर्मियों व प्रबंधन में खुशी की लहर देखने को मिल रही है. इसके पूर्व में हुए सर्वे में सदर अस्पताल ने पूरे सूबे में तीसरा स्थान प्राप्त किया था.
उस दौरान अस्पताल को तीन लाख का सांत्वना पुरस्कार मिला था. पुरस्कार की राशि को सभी कर्मियों के बीच वितरित किया गया था. अब जल्द ही अस्पताल प्रशासन आइएसओ के लिए पहल करने जा रहा है. अनुमान है कि जल्द ही इसकी स्वीकृति मिल जायेगी.
तीन राउंड में हो चुकी है अस्पताल की जांच : जिला व राज्य स्वास्थ्य समिति की टीम ने सदर अस्पताल की जांच तीन राउंड में की थी. इसमें साफ-सफाई, एसएनसीयू, आइसीयू, चिकित्सा सेवा कर्मचारियों का कार्यकलाप सहित अन्य बिंदुओं पर जांच की गयी थी. साथ ही जांच के दिन अस्पताल में आये मरीजों से भी पूछताछ की गयी थी. प्रथम जांच तीन राउंड में अस्पताल प्रबंधक व जिला योजना समन्वयक ने इंटरनल जांच की थी. इसके बाद मुजफ्फरपुर के डीपीएम, अस्पताल प्रबंधक व जिला मूल्यांकन एवं अनुश्रवण पदाधिकारी ने पीयर जांच की थी. तीसरे राउंड में राज्य स्वास्थ्य समिति से आयी हुई टीम ने जांच की थी. इन्हीं की रिपोर्ट के बाद अस्पताल ने सूबे में प्रथम स्थान प्राप्त किया है.
इन्हें मिलेगा पुरस्कार : जिलाधिकारी, सिविल सर्जन, उपाधीक्षक, मेडिकल ऑफिसर, अस्पताल प्रबंधक, डीपीएम, डीपीसी, लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट, स्टाॅफ, नर्स, ड्रेसर, मेल व फीमेल वार्ड अटेंडेंट, पिऊन, स्वीपर, नाइट गार्ड, अकाउंटेट, एएनएम, कुक व माली.
सोमवार को भी नयी दिल्ली की तीन सदस्यीय टीम ने अस्पताल का लिया जायजा
तीन सदस्यीय टीम ने की थी जांच
स्वास्थ्य मंत्रालय, नयी दिल्ली से आयी तीन सदस्यीय टीम ने सोमवार को सदर अस्पताल पहुंच कर अस्पताल के कई बिंदुओं पर जांच की थी. इसमें साफ-सफाई, स्वास्थ्य सेवा, दवाएं, ऑपरेशन थियेटर, चाइल्ड वार्ड सहित अन्य विभागों को देखा. टीम इस रिपोर्ट को स्वास्थ्य मंत्रालय व सिविल सर्जन को सौंपेगी. जांच के बाद टीम मोतिहारी के लिए रवाना हो गयी. इसके अलावा साफ-सफाई की विशेष रूप से जांच की.
डीएम, सीएस सहित अन्य लोग होंगे पुरस्कृत
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कायाकल्प कार्यक्रम के अंतर्गत प्रथम पुरस्कार के लिए चयनित सदर अस्पताल को 50 लाख की राशि मिली है. इसमें से 37 लाख की राशि अस्पताल के विकास पर खर्च होगी. साथ ही 13 लाख की राशि पुरस्कार के रूप में वितरित की जायेगी. इस राशि को जिलाधिकारी, सिविल सर्जन सहित अन्य कर्मियों के बीच वितरित किया जायेगा. विकास की राशि को पीने का पानी, हर्बल गार्डन विकसित करने सहित अन्य पर खर्च किया जायेगा.
सूबे में मिला पहला स्थान
सदर अस्पताल पूरे सूबे में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. इससे 50 लाख की राशि पुरस्कार के रूप में मिली है. समारोह आयोजित कर सभी लोगों को पुरस्कृत किया जायेगा, ताकि सभी लोगों में अस्पताल के प्रति कार्य करने में लगन बढ़े. इस राशि में से 37 लाख को विकास कार्य पर खर्च किया जायेगा.
डाॅ शिवचंद्र झा, सिविल सर्जन, सीवान

Next Article

Exit mobile version