आंदर में शराब के साथ दो गिरफ्तार
आंदर : थाना क्षेत्र के बड़हुलिया गांव से बुधवार को पुलिस ने एक पेटी शराब के साथ टेंपो पर सवार महिला व पुरुष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस संबंध में थानाप्रभारी ने बताया की गुप्त सूचना मिली कि मैरवा से अपने गांव भरौली लेकर बिना नंबर प्लेट के एक टेंपो पर 45 बोतल […]
आंदर : थाना क्षेत्र के बड़हुलिया गांव से बुधवार को पुलिस ने एक पेटी शराब के साथ टेंपो पर सवार महिला व पुरुष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस संबंध में थानाप्रभारी ने बताया की गुप्त सूचना मिली कि मैरवा से अपने गांव भरौली लेकर बिना नंबर प्लेट के एक टेंपो पर 45 बोतल शराब के साथ शराब बेचनेवाली महिला को बड़हुलिया गांव से गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार महिला कई माह से छिपा कर शराब बेच रही थी. गिरफ्तार सुशील यादव व मंजू देवी दोनों भरौली गांव निवासी बताये जा रहे हैं.
छह पियक्कड़ों को पुलिस ने दबोचा : मैरवा. थाना क्षेत्र के मैदनिया पुल पर शराब की दावत उड़ा रहे छह लोगों को पुलिस ने मौके पर ही दबोच लिया़ उनके पास से शराब की छह बोतलें भी बरामद की़ पकड़े गये लोगों में इमलौली के लक्ष्मण यादव, अमरनाथ यादव, कबीरपुर के जगदीश चौधरी, मुड़ियारी के रवींद्र चौधरी, खलवां के समीर कुमार, हकाम निवासी जितेंद्र यादव शामिल है़ं
थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि उक्त सभी उत्तरप्रदेश से शराब लाकर मैदनिया पुल पर पी रहे थे़