मानव शृंखला का जायजा लेने पहुंचे एसडीओ

पचरुखी : प्रखंड के गांधी स्मारक उच्च विद्यालय, पचरुखी में सदर एसडीओ भूपेंद्र कुमार मानव शृंखला की अंतिम तैयारी का जायजा लेने पहुंचे. दरअसल मंगलवार की समीक्षा बैठक में प्रखंड प्रभारी सह जिला परिवहन पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने सेक्टर वाइज समीक्षा के क्रम में कुछ कमियां पायीं थीं, विशेषकर गैर आबादी वाले क्षेत्रों में. समीक्षा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2017 3:50 AM

पचरुखी : प्रखंड के गांधी स्मारक उच्च विद्यालय, पचरुखी में सदर एसडीओ भूपेंद्र कुमार मानव शृंखला की अंतिम तैयारी का जायजा लेने पहुंचे. दरअसल मंगलवार की समीक्षा बैठक में प्रखंड प्रभारी सह जिला परिवहन पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने सेक्टर वाइज समीक्षा के क्रम में कुछ कमियां पायीं थीं, विशेषकर गैर आबादी वाले क्षेत्रों में. समीक्षा के क्रम में इन्होनें पाया था कि वाहन की व्यवस्था का स्रोत तथा लोगों के आने का सटीक आंकड़ा सामने नहीं आ रहा था. पचरुखी पहुंचे

सदर एसडीओ भूपेंद्र कुमार ने स्वयं सेक्टरवाइज समीक्षा की काम संभाली. मौके पर डीटीओ वीरेंद्र कुमार, बीडीओ संजय कुमार, सीओ गिन्नीलाल प्रसाद, बीइओ सूर्यप्रकाश, बीएओ चंद्रकांत बैठा, एमओ प्रमोद कुमार, डाॅक्टर मुरारी प्रसाद सिंह, सेक्टर अधिकारी राकेश कुमार सिंह, निशिकांत श्रीवास्तव, राजीव रंजन, मुन्ना कुमार, राकेश कुमार, दिनेश प्रसाद, अजय कुमार, विकास कुमार, श्रीकांत, रामानंद सिंह सहित सभी समन्वयक, मुखिया, सरपंच, पीडीएस डीलर, प्रेरक सहित सैकड़ों कर्मी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.

Next Article

Exit mobile version