मानव शृंखला कार्यक्रम यज्ञ के समान

दरौंदा : प्रखंड मुख्यालय स्थित सिरसाव पंचायत भवन के परिसर मे जदयू के प्रखंड कार्यकर्ताओं की बैठक में मानव शृंखला को सफल बनाने के लिए चर्चा की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए जदयू नेता अजय कुमार सिंह ने कहा मानव शृंखला का कार्यक्रम यज्ञ के समान है. जैसे किसी भी यज्ञ में सहयोग कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2017 3:50 AM

दरौंदा : प्रखंड मुख्यालय स्थित सिरसाव पंचायत भवन के परिसर मे जदयू के प्रखंड कार्यकर्ताओं की बैठक में मानव शृंखला को सफल बनाने के लिए चर्चा की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए जदयू नेता अजय कुमार सिंह ने कहा मानव शृंखला का कार्यक्रम यज्ञ के समान है. जैसे किसी भी यज्ञ में सहयोग कि जरूरत होती है. उसी तरह मानव शृंखला में भी सभी का सहयोग आवश्यक है. उन्होंने कहा कि इसे ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को जुट जाने की जरूरत है.

बैठक में विधायक प्रतिनिधि वीरेंद्र शर्मा, रवि सिंह , मृत्युंजय सिंह, कौलेश सिंह, मनीष सिंह, विजय प्रसाद वर्मा, बबलू सिंह आदि मौजूद थे. उधर वरीय उप समाहर्ता पूनम कुमारी ने कहा है कि यह मानव शृंखला छपरा-सीवान की सीमा जलालपुर के समीप सीमा से दरौंदा पचरुखी की सीमा वातायन स्कूल तक होगी. प्रत्येक सेक्टर एक किलोमीटर का होगा. बीडीओ शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि मानव शृंखला में बड़ी संख्या में सरकारी व निजी स्कूल के बच्चे भाग लेंगे.

Next Article

Exit mobile version