यूपी के पूर्वांचल की चुनावी राजनीति पर दिखेगा असर

सीवान : पहली बार जिले में भाजपा की राज्य कार्यसमिति की हो रही बैठक के राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं. यूपी में विधानसभा चुनाव शुरू हो गये हैं. इसके चलते सभी राजनीतिक दल अपने अभियान में जुटे हैं. भाजपा के लिए यह चुनाव सबसे अधिक महत्वपूर्ण बना हुआ है. इसको लेकर पार्टी अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2017 8:07 AM
सीवान : पहली बार जिले में भाजपा की राज्य कार्यसमिति की हो रही बैठक के राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं. यूपी में विधानसभा चुनाव शुरू हो गये हैं. इसके चलते सभी राजनीतिक दल अपने अभियान में जुटे हैं.
भाजपा के लिए यह चुनाव सबसे अधिक महत्वपूर्ण बना हुआ है. इसको लेकर पार्टी अपने अभियान में लगी हुई है. ऐसे समय में यूपी की सीमा से सटे पार्टी संगठन के बड़े आयोजन को लेकर उत्पन्न राजनीतिक गहमागहमी का असर विधानसभा चुनाव में माहौल बनाने के लिहाज से सार्थक साबित होने की कार्यर्ताओं को उम्मीद है. विशेष कर बिहार की सीमा से सटे तीन जिलों के विधानसभा क्षेत्रों पर इसका सबसे अधिक असर पड़ने की उम्मीद है. इसको लेकर यूपी के पूर्वांचल के भाजपा कार्यकर्ताओं की भी नजर राज्य कार्यसमिति की बैठक पर रहेगी.

Next Article

Exit mobile version