अब हर गतिविधि पर होगी नजर

सीवान जंकशन पर आरपीएफ ने सुरक्षा बढ़ाने के िलए की पहल आरपीएफ ने यात्रियों की सुरक्षा को ले सुरक्षा के उपकरण लगाने को कहा सीवान : सीवान जंकशन की अब हर गतिविधि पर तीसरी आंख की नजर होगी. तीसरी आंख यानी सीसीटीवी लग जाने के बाद स्टेशन पर अापराधिक घटनाओं में कमी आयेगी. सुरक्षा कारणों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2017 8:08 AM
सीवान जंकशन पर आरपीएफ ने सुरक्षा बढ़ाने के िलए की पहल
आरपीएफ ने यात्रियों की सुरक्षा को ले सुरक्षा के उपकरण लगाने को कहा
सीवान : सीवान जंकशन की अब हर गतिविधि पर तीसरी आंख की नजर होगी. तीसरी आंख यानी सीसीटीवी लग जाने के बाद स्टेशन पर अापराधिक घटनाओं में कमी आयेगी. सुरक्षा कारणों को लेकर सीवान जंकशन पहले से ही महत्वपूर्ण स्टेशन रहा है. करीब दस साल पहले रेल ने सुरक्षा कारणों को लेकर ही सीवान जंकशन के मुख्य द्वार पर लगाने के लिए डोर मेटल डिटेक्टर दिया था. लेकिन, उसका स्थानीय अधिकारियों ने सदुपयोग नहीं किया. इसे रखने के कारण मशीन खराब हो गयी. रेल में बढ़ती अापराधिक घटनाओं को लेकर आरपीएफ ने सीवान जंकशन व सर्कुलेटिंग एरिया में सीसीटीवी, मुख्य प्रवेश द्वार पर स्कैनर व मेटल डिटेक्टर लगाने का प्रस्ताव अपने वरीय अधिकारियों को भेजा है.
सीसीटीवी के माध्यम से होगी स्टेशन की निगरानी
सीवान जंकशन पर सीसीटीवी लग जाने के बाद आरपीएफ सीसीटीवी के माध्यम से स्टेशन की निगरानी करेगा. ट्रेन में चढ़ने के दौरान होने वाली पॉकेटमारी, छिनतई तथा नशाखुरानी जैसे अपराध पर काबू पाने में आरपीएफ को मदद मिलेगी. रेल में बढ़ते अपराध को देखते हुए सीवान सुरक्षा कारणों को लेकर महत्वपूर्ण स्टेशन है.
इसलिए रेलवे सुरक्षा बल ने सीवान जंकशन की निगरानी आधुनिक तरीकों से करने का निर्णय लिया है. स्टेशन पर कोई संदेहास्पद यात्री घूमता है, तो उसे सीसीटीवी के माध्यम से आसानी से पकड़ा जा सकता है. स्कैनर लगने के बाद सभी यात्रियों के बैग व सामान को स्कैनर से जांच कर आपत्तिजनक सामानों का पता आसानी से लगाया जा सकता है. जब उपरोक्त उपकरण उपलब्ध कराया जायेगा, तो आरपीएफ के जवानों की संख्या में भी बढ़ोतरी की जायेगी.
मॉडल स्टेशन है सीवान जंकशन
सीवान जंकशन सुरक्षा कारणों को लेकर मॉडल स्टेशन है. रेल यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सीवान जंकशन पर सीसीटीवी, गेट मेटल डिटेक्टर व स्कैन मशीन लगाने का प्रस्ताव भेजा गया है. रेल द्वारा फेज वाइज इन उपकरणों को लगाया जा रहा है. सीवान जंकशन पर भी शीघ्र लग जाने की उम्मीद है. मनोज कुमार सिन्हा, आरपीएफ इंस्पेक्टर, सीवान जंकशन

Next Article

Exit mobile version