सफलता के साथ सतर्कता का भी रखें ख्याल

सीवान : आगामी 21 जनवरी को आयोजित मानव शृंखला की तैयारी को अंतिम रूप देने के लिए गुरुवार को स्थानीय टाउन हॉल परिसर में विस्तारित बैठक हुई. इसमें जिले के सभी पुलिस व प्रशासन के आला अफसरों सहित प्रखंडों तक के सभी विभागों के अधिकारियों ने हिस्सा लिया. इसमें मानव शृंखला के आयोजन को सफल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2017 8:09 AM
सीवान : आगामी 21 जनवरी को आयोजित मानव शृंखला की तैयारी को अंतिम रूप देने के लिए गुरुवार को स्थानीय टाउन हॉल परिसर में विस्तारित बैठक हुई. इसमें जिले के सभी पुलिस व प्रशासन के आला अफसरों सहित प्रखंडों तक के सभी विभागों के अधिकारियों ने हिस्सा लिया. इसमें मानव शृंखला के आयोजन को सफल बनाने के लिए संकल्प व्यक्त करते हुए आयोजन के दौरान सतर्कता बरतने की हिदायत भी दी गयी. डीएम महेंद्र कुमार ने कहा कि मानव शृंखला बनाने के दौरान कोई भी अव्यवस्था पैदा न हो, इसके प्रति सचेत रहने की जरूरत है. मानव शृंखला में हिस्सा लेने आनेवाले लोगों के चारपहिया वाहन पर ओवरलोड होकर आने से रोकना होगा, जिससे कि कोई हादसा या अव्यवस्था न पैदा हो.
स्वेच्छा से जनप्रतिनिधियों व अन्य लोगों द्वारा लाने व ले जाने वाले वाहन उपलब्ध कराने के दौरान भी ओवर लोड पर ध्यान देने की जरूरत है. यह भी देखना है कि इस दौरान यह हमें सुनिश्चित करना है कि निर्धारित रूट पर उसके आसपास के गांवों के लोगों की ही बड़ी भागीदारी हो. मानव शृंखला में हिस्सेदारी के लिए रोस्टर के अनुसार जिम्मेवारी सुनिश्चित करते हुए भागीदारी करनेवाले लोगों के हस्ताक्षर कराने हैं. इसे 21 जनवरी के रात में ही हर हाल में जमा कर देना है. ड्यूटी में शामिल कर्मचारी अपने वाहन से आएं, जिससे कि वे विपरीत स्थिति में तत्काल वाहन से मौके पर पहुंच कर मदद कर सकें.
सदर प्रखंड के केआरपी विश्वमोहन कुमार सिंह ने प्रखंड के सभी टोला सेवकों, तालिमी मरकज, शिक्षा स्वयंसेवियों एवं प्रेरकों को 21 जनवरी को बनने वाली मानव शृंखला के दिन आम लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा है.
केआरपी श्री सिंह ने कहा है कि ग्रामीण जनता के साथ समन्वय स्थापित कर चिह्नित स्थलों पर उनकी उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे. तैयारी के क्रम में केआरपी श्री सिंह ने गुरुवार को मध्य विद्यालय श्यामपुर भंटापोखर, नया प्राथमिक विद्यालय श्यामपुर हरिजन टोला, मध्य विद्यालय सरसर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय टड़वां, प्राथमिक विद्यालय कन्या अमलोरी एवं मध्य विद्यालय बासोपाली का दौरा कर जानकारी ली. इस दौरान मध्य विद्यालय बासोपाली में छात्रों को मानव श्रृखला बनाने का मॉक ड्रिल भी कराया गया. मॉक ड्रिल में केआरपी सहित छात्र व शिक्षकों ने हिस्सा लिया. मानव शृंखला में अनौपचारिक शिक्षा सह विशेष शिक्षासेवी संघ इकाई सीवान भी भागीदार बनेंगे. इसको लेकर शिक्षा सेवी संघ की बैठक गुरुवार को शहर स्थित गांधी मैदान में हुई.
अध्यक्षता उमाशंकर साह ने की. बैठक में अनौपचारिक शिक्षा के सभी अनुदेशकों से मानव शृंखला में भाग लेने की अपील की गयी. बैठक में धर्मनाथ यादव, मनन यादव, हरिराज प्रसाद, दयानंद सिंह, ललन महतो, रामावती देवी, संगीता यादव, प्रेम सिंह, मंकेश्वर पांडे, गीता पांडे, शकुंतला देवी, ओम प्रकाश राम, शंभु प्रसाद व रामाधार प्रसाद सहित अन्य अनुदेशक शामिल थे.
वहीं दूसरी ओर, राष्ट्रीय जनता दल भी 21 जनवरी को बनने वाली मानव शृंखला का गवाह बनेगा. जिलाध्यक्ष परमात्मा राम ने पार्टी के कार्यकर्ताओं से इसमें बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की है. जिलाध्यक्ष श्रीराम ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है कि 21 जनवरी को 12.15 बजे से एक बजे तक बनने वाली मानव शृंखला में आम जन से साथ अपनी भागीदारी को सुनिश्चित करें.

Next Article

Exit mobile version