शराबमुक्त बिहार से होगा समाज का नवनिर्माण

जदयू कार्यशाला में सांसद हरिवंश ने कहा, जनजागरण में सहायक होगी मानव शृंखला सीवान : शराबबंदी की सफलता को लेकर गुरुवार को जदयू की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गयी. इसमें हिस्सा लेते हुए कार्यशाला के मुख्य प्रशिक्षक व राज्यसभा सदस्य हरिवंश ने कहा कि शराबमुक्त समाज का नवनिर्माण करने का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2017 8:09 AM
जदयू कार्यशाला में सांसद हरिवंश ने कहा, जनजागरण में सहायक होगी मानव शृंखला
सीवान : शराबबंदी की सफलता को लेकर गुरुवार को जदयू की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गयी. इसमें हिस्सा लेते हुए कार्यशाला के मुख्य प्रशिक्षक व राज्यसभा सदस्य हरिवंश ने कहा कि शराबमुक्त समाज का नवनिर्माण करने का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों का आह्वान किया है. इस संकल्प को पूरा करने की कड़ी में जनजागरूकता के लिहाज से मानव शृंखला प्रमुख माध्यम साबित होगी. उन्होंने दुनिया में आये बदलाव का जिक्र करते हुए कहा कि चीन अपने यहां अफीम के नशे के खिलाफ लड़ कर खड़ा हुआ. इसका नतीजा है कि विश्व की बड़ी महाशक्ति के रूप में चीन मुकाबला कर रहा है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुआई में आज हाल यह है कि बीमार प्रांतों में गिना जानेवाला बिहार तेजी से विकास दर हासिल करनेवालों में शामिल हैं. बिजली, स्वास्थ्य, सड़क समेत अन्य बुनियादी सुविधाओं के क्षेत्र में राज्य का तेजी से विकास हुआ है. शराबबंदी के बाद हम एक नये समाज के निर्माण की ओर आगे बढ़ रहे हैं. आगामी 21 जनवरी को शराबबंदी को लेकर जनजागरूकता के लिए आयोजित मानव शृंखला में जन-जन की भागीदारी के लिए हमें पहल करनी होगी.
यह कार्यभार हम सभी कार्यकर्ताओं पर है. इसके पूर्व अपने संबोधन में जेपी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर वीरेंद्र नारायण यादव व पार्टी के जिला संगठन प्रभारी मंजीत कुमार सिंह, विधायक रमेश सिंह कुशवाहा, पूर्व मंत्री विक्रम कुंवर ने मानव शृंखला के एक दिन पूर्व मशाल जुलूस निकालने तथा प्रमुख चौराहों पर नुक्कड़ सभा करने की अपील की. इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रकेतु सिंह, मुर्तुजा अली कैसर, जिला उपाध्यक्ष इंद्रदेव सिंह पटेल, जिला पर्षद अध्यक्ष संगीता देवी, नगर पर्षद अध्यक्ष बबलू प्रसाद, शंभु प्रसाद, निकेश चंद्र तिवारी, संजय कुमार महतो, अजय सिंह, विश्वंभर सिंह, नंदलाल वर्मा, मुन्ना सिंह, अशरफ अंसारी, अनिता कुशवाहा, संगीता पटेल, विजय सिंह कुशवाहा, मोहन प्रसाद राजभर, बैरिस्टर यादव, मुर्तुजा अली पैगाम, सब्बर इमाम, अनवर सीवानी, दीनानाथ यादव, लालबाबु प्रसाद, विजय प्रसाद वर्मा, अमिरूल्लाह सैफी, प्रभुनाथ महतो, दिनेश पटेल, विजेंद्र कुमार, सुनील ठाकुर, मनोज बैठा, मुरली पटेल शािमल रहे .मनोज सिंह, नजबुल होदा, जयनाथ ठाकुर, उमेश ठाकुर प्रमुख रूप से शामिल रहे.

Next Article

Exit mobile version