14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीवान : BJP प्रदेश कार्यसमिति की बैठक शुरू, कई अहम मुद्दों पर विचार-विमर्श

सीवान : मानव श्रृंखला के आयोजन के बीच बिहार के सीवान जिले में भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक शुरू हो चुकी है. बैठक शुरू होने के तुरंत बाद मानव श्रृंखला में शामिल होने के लिये भाजपा के प्रदेश नेता बैठक रोककर बाहर सड़कों पर आ गये. बैठक में शामिल होने के लिए बिहार भाजपा […]

सीवान : मानव श्रृंखला के आयोजन के बीच बिहार के सीवान जिले में भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक शुरू हो चुकी है. बैठक शुरू होने के तुरंत बाद मानव श्रृंखला में शामिल होने के लिये भाजपा के प्रदेश नेता बैठक रोककर बाहर सड़कों पर आ गये. बैठक में शामिल होने के लिए बिहार भाजपा के सभी वरिष्ठ नेता सीवान पहुंच चुके हैं. बैठक शहर के अशोक होटल में हो रही है. विरोधी दल के नेता प्रेम कुमार सहित प्रदेश के सभी नेता इस बैठक में शामिल हो रहे हैं.

अहम फैसले ले सकती है पार्टी

सीवान में प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की बैठक में कई मुद्दों पर विचार-विमर्श होगा. इसकी कवायद शुरू हो गयी है. दो दिवसीय इस बैठक में भाजपा प्रदेश सरकार के खिलाफ आंदोलन शुरू करने पर फैसला ले सकती है. प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय की अध्यक्षता में पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की यह पहली बैठक है. लंबे अरसे के बाद पटना से बाहर प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हो रही है. सीवान पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की वजह से राजनीतिक तौर पर भी चर्चित रहा है और यहां पहली बार भाजपा कार्यसमिति की बैठक हो रही है.

बैठक में होगा सरकार के खिलाफ आंदोलन का फैसला

बैठक में पार्टी राज्य सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरने का फैसला कर सकती है. दो दिवसीय कार्यसमिति की बैठक में नोटबंदी के फायदे गिनाने और इसको लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं को गांव-पंचायतों तक पहुंचने का निर्देश दिया जायेगा. प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष मंगल पांडेय खुद कार्यसमिति की बैठक की कमान संभाले हुए है. इससे पूर्व शुक्रवार को उन्होंने कहा कि बैठक में केंद्र सरकार की योजनाओं को जन–जन तक पहुंचाने पर चर्चा तो होगी ही, आमजनों की भागीदारी इसमें सुनिश्चित करने पर भी मंथन होगा . नोटबंदी के फायदे व कैशलेस योजना को जन–जन तक पहुंचाने पर भी विचार होगा.

रविशंकर प्रसाद लेंगे भाग

बैठक में राज्य की विधि–व्यवस्था पर पार्टी मंथन करेगी. सीवान में कार्यसमिति की बैठक कर भाजपा राज्य के लोगों को अपराध के खिलाफ अपने कड़े स्टैंड का संवाद भी देना चाहती है. बैठक में किसानों की चिंता व उनकी परेशानी पर भी मंथन होगा तथा इसके खिलाफ संघर्ष की रणनीति पर भी विचार विमर्श किया जायेगा. बैठक में संगठनात्मक विस्तार और बूथ स्तर तक प्रस्तावित कार्यक्रमों पर चर्चा होगी. जर्मनी में रहने के कारण केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह बैठक में नहीं भाग लेंगे. अंतिम दिन रविवार को केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद कार्यसमिति में भाग लेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें