भाजपा कार्यसमिति की बैठक में भी छाया रहा डिजिटाइजेशन का मुद्दा

सीवान : बिहार के सीवान में शनिवार से आयोजित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यसमिति की बैठक में भी कैशलेस और डिजिटाइजेशन का मुद्दा छाया रहा है. शनिवार को शहर के अशोका होटल में आयोजित बिहार प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की बैठक में मौजूद कार्यकर्ताओं को कैशलेस लेन-देन के प्रति जागरूक किया गया. मजे की बात यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2017 9:41 PM

सीवान : बिहार के सीवान में शनिवार से आयोजित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यसमिति की बैठक में भी कैशलेस और डिजिटाइजेशन का मुद्दा छाया रहा है. शनिवार को शहर के अशोका होटल में आयोजित बिहार प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की बैठक में मौजूद कार्यकर्ताओं को कैशलेस लेन-देन के प्रति जागरूक किया गया. मजे की बात यह भी है कि पार्टी की कार्यसमिति की बैठक में क्षेत्र के बैंक कर्मचारियों को बुलाकर कार्यकर्ताओं को कैशलेस लेन-देन की जानकारी देने के लिए विशेष काउंटर भी व्यवस्था की गयी थी. भाजपा कार्यसमिति में कार्यकर्ताओं को जानकारी देने के लिए बनाये गये विशेष काउंटर पर पीएनबी और एसबीआई समेत कई बैंकों के कर्मचारी उपस्थित थे.

बिहार प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को कैशलेस लेन-देन के लिए ऑनलाइन या फिर एप के उपयोग, कैशलेस भुगतान, अभी हाल ही में सरकार की ओर से जारी किये गये भीम एप समेत अन्य कई विधियों के बारे में जानकारी दी गयी. इतना ही नहीं, कार्यसमिति की इस बैठक में बैंक खातों को आधार कार्ड से लिंकअप करने की सुविधा भी भाजपा के कार्यकर्ताओं को बैंकों की ओर से उपलब्ध करायी गयी थी. बैंकों द्वारा लगाये गये विशेष काउंटररों पर वसुधा केंद्र और डिजिटाइजेशन के माध्यम से मेक इन इंडिया में लोगों के सहयोग की भी जानकारी उपलब्ध करायी गयी.

बता दें कि बिहार प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष के रूप में सांसद नित्यानंद राय को आलाकमान की ओर से नियुक्त किये जाने के बाद पहली बार अशोका होटल में पार्टी की ओर से दो दिवसीय कार्यसमिति का आयोजन किया जा रहा है. इसमें कार्यकर्ताओं के पंजीकरण के लिए आठ काउंटर बनाये गये हैं, जिसमें विभिन्न जिलों से आने वाले कार्यकर्ताओं का पंजीकरण कर उनका पहचान पत्र जारी किया गया है. पार्टी कार्यसमिति की इस बैठक में करीब छह सौ से अधिक लोगों के आने की संभावना जाहिर की जा रही है.

कार्यसमिति की बैठक रोक नीतीश कुमार की मानव श्रृंखला में शामिल हुए भाजपा के नेता

शनिवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से शराबबंदी के समर्थन में आहुत मानव श्रृंखला के सीवान में प्रदेश भाजपा की कार्यसमिति के दो दिवसीय बैठक की शुरुआत की गयी. बैठक शुरू होने के साथ ही जब शहर में मानव श्रृंखला की शुरुआत की गयी, तो कार्यसमिति में शामिल भाजपा नेताओं में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, विपक्ष के नेता सुशील कुमार मोदी, विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता डॉ प्रेम कुमार समेत कई भाजपा नेता कार्यसमिति की बैठक रोककर मानव श्रृंखला में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी.

Next Article

Exit mobile version