पूर्व मंत्री की पत्नी का निधन
सीवान : बिहार सरकार के पूर्व मंत्री अवध बिहारी चौधरी की पत्नी चंद्रपति देवी का शनिवार की देर शाम उपचार के क्रम में पटना में निधन हो गया.70 वर्षीया चंद्रपति देवी का करीब दस दिनों से पटना में इलाज चल रहा था.उनके निधन की सूचना मिलते ही पूर्व मंत्री के पैतृक गांव जियांय में शोक […]
सीवान : बिहार सरकार के पूर्व मंत्री अवध बिहारी चौधरी की पत्नी चंद्रपति देवी का शनिवार की देर शाम उपचार के क्रम में पटना में निधन हो गया.70 वर्षीया चंद्रपति देवी का करीब दस दिनों से पटना में इलाज चल रहा था.उनके निधन की सूचना मिलते ही पूर्व मंत्री के पैतृक गांव जियांय में शोक की लहर दौड़ गयी. परिजनों ने बताया कि पूर्व मंत्री की पत्नी का अंतिम संस्कार जियांय गांव में ही शनिवार की रात में ही किया जायेगा.