यूपी चुनाव में डबल डिजिट भी हासिल नहीं कर सकेगी कांग्रेस
सीवान : शनिवार को भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शैयद शहनवाज हुसैन ने कहा कि यूपी में हो रहे विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार भारी बहुमत से बनेगी और कांग्रेस डबल डिजिट के अंकों में भी सीट हासिल नहीं कर पायेगी.कांग्रेस का हाल आज यूपी में सांप-बिच्छू जैसा हो गया है.वैशाखी के सहारे यूपी चुनाव […]
सीवान : शनिवार को भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शैयद शहनवाज हुसैन ने कहा कि यूपी में हो रहे विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार भारी बहुमत से बनेगी और कांग्रेस डबल डिजिट के अंकों में भी सीट हासिल नहीं कर पायेगी.कांग्रेस का हाल आज यूपी में सांप-बिच्छू जैसा हो गया है.वैशाखी के सहारे यूपी चुनाव में कांग्रेस चलना चाह रही है.भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में हिस्सा लेने आये पार्टी प्रवक्ता श्री हुसैन नगर के नयी बस्ती मोहल्ले में सांसद ओमप्रकाश यादव के यहां पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों में भी जहां-जहां चुनाव हो रहे हैं, वहां भी भाजपा की सरकार बननी तय है. भाजपा हर मोरचे पर सफल होती नजर आ रही है.नोटबंदी काफी सफल रही है. जनता ने इसमें अपना सहयोग दिया.कालेधन के खिलाफ आगे भी अभियान जारी रहेगा.नीतीश कुमार की सरकार में विकास ठप पड़ गया है.