आंदर में दाहा नदी से लेकर चकरी बाजार तक बनी मानव शृंखला

आंदर : प्रखंड के आंदर दाहा नदी पुल से लेकर चकरी बाजार तक 6 किलोमीटर तक मानव शृंखला का निर्माण किया गया. इसमें सीओ सह बीडीओ अमलेश कुमार, इंस्पेक्टर अरविंद कुमार, आंदर थानाप्रभारी धर्मेंद्र कुशवाहा, पीओ अनिल कुमार, बीइओ ग्यासुद्दीन अंसारी, बीएओ अशोक कुमार, बीसीओ राहुल चौधरी, शिक्षक शेषनाथ द्विवेदी टिंकू, मुखिया उदय सिंह, बादशाह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2017 11:24 PM

आंदर : प्रखंड के आंदर दाहा नदी पुल से लेकर चकरी बाजार तक 6 किलोमीटर तक मानव शृंखला का निर्माण किया गया. इसमें सीओ सह बीडीओ अमलेश कुमार, इंस्पेक्टर अरविंद कुमार, आंदर थानाप्रभारी धर्मेंद्र कुशवाहा, पीओ अनिल कुमार, बीइओ ग्यासुद्दीन अंसारी, बीएओ अशोक कुमार, बीसीओ राहुल चौधरी, शिक्षक शेषनाथ द्विवेदी टिंकू, मुखिया उदय सिंह, बादशाह सिंह, सचिव सतेंद्र सिंह, जाहिद हुसैन अंसारी, अमरनाथ यादव, उपप्रमुख संजीव सिंह, डीलर, शिक्षक, सेविका, सहायिका, आदि उपस्थित थे.

नौतन में भी बनी अटूट मानव शृंखला : नौतन. प्रखंड में मानव शृंखला को सफल बनाने के लिए नौतन प्रखंड के सभी महिला – पुरुष सड़कों पर उतर आये. विदित हो कि शराबबंदी को लेकर पूरे राज्य भर में बनने वाली मानव शृंखला के तहत नौतन में हीरा मोड़ से लेकर उत्तर प्रदेश सीमा पर स्थित उच्च विद्यालय जगदीशपुर तक आठ किलोमीटर लंबी अटूट मानव शृंखला बनी. इसमें सभी सरकारी, गैर सरकारी विद्यालय के शिक्षक, छात्र छात्राएं, बीडीओ अभिनव भारती, सीओ विमल घोष, बीइओ , थानाप्रभारी मुमताज आलम अपने-अपने कर्मियों के साथ तत्पर रहे.

Next Article

Exit mobile version