आंदर में काली टोपी लगा शामिल हुए शिक्षक
आंदर : आंदर प्रखंड के फिरोजपुर गांव सेक्टर नंबर 19 में टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण शिक्षक संघ बिहार के प्रदेश अध्यक्ष मार्कंडेय पाठक के आह्वान पर सीवान जिला इकाई के अध्यक्ष अभिषेक कुमार की अध्यक्षता में जिले के शिक्षकों को समान काम, समान वेतन लिखी टोपी पहन और काला बिल्ला लगाकर मानव शृंखला में शामिल हुए. अध्यक्ष […]
आंदर : आंदर प्रखंड के फिरोजपुर गांव सेक्टर नंबर 19 में टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण शिक्षक संघ बिहार के प्रदेश अध्यक्ष मार्कंडेय पाठक के आह्वान पर सीवान जिला इकाई के अध्यक्ष अभिषेक कुमार की अध्यक्षता में जिले के शिक्षकों को समान काम, समान वेतन लिखी टोपी पहन और काला बिल्ला लगाकर मानव शृंखला में शामिल हुए. अध्यक्ष ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद भी बिहार सरकार समान काम के बदले समान वेतन नहीं दे रही है.
अगर सरकार समान काम के बदले समान वेतन की घोषणा नहीं करती है तो बजट सत्र के दौरान शिक्षक विधानसभा का घेराव करेंगे और हड़ताल पर जाएंगे.