गांव जाकर लोगों को जोड़ने की जरूरत

हम ने जिले में शुरू किया सदस्यता अभियान सीवान : नगर के तरवारा मोड़ स्थित हिंदुस्तानी अवाम मोरचा सेकुलर के जिला कार्यालय पर रविवार को पार्टी का सदस्यता अभियान का शुभारंभ हुआ. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में सदस्यता अभियान के प्रभारी ललन सिंह ने भाग लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता हम के जिला अध्यक्ष मनोज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2017 3:24 AM

हम ने जिले में शुरू किया सदस्यता अभियान

सीवान : नगर के तरवारा मोड़ स्थित हिंदुस्तानी अवाम मोरचा सेकुलर के जिला कार्यालय पर रविवार को पार्टी का सदस्यता अभियान का शुभारंभ हुआ. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में सदस्यता अभियान के प्रभारी ललन सिंह ने भाग लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता हम के जिला अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने की.
कार्यक्रम के दौरान सदस्यता अभियान के प्रभारी श्री सिंह ने कहा कि सभी लोग संगठन को जिले से लेकर बूथ स्तर तक मजबूत बनाएं और गांव गांव जाकर लोगों को पार्टी का सदस्य बना कर पार्टी से जोड़ने का कार्य करें. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी शराबबंदी के सैद्धांतिक पक्ष में है. लेकिन, जो कठोर कानून बनाये गये हैं, उसका विरोध कर रही है. आज राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी से प्रभावित होकर लोग पार्टी से जुड़ रहे हैं. जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि
आज सूबे में हर तरफ केवल घटनाएं हो रही हैं. इस पर सरकार रोक नहीं लगा पा रही है. सदस्यता अभियान के दौरान पहला सदस्य मनबोध राम बने. उनका स्वागत फूल-माला पहना कर किया गया. इसके बाद लोगों को बारी-बारी से सदस्य बनाया गया. मौके पर जिला प्रवक्ता राजीव रंजन राजू, राजन कुमार मांझी, संजय कुमार सिंह, मुन्ना सिंह पासवान, उमेश यादव, जाकिर हुसैन खान, पिंटू सिंह उपस्थित रहे.

Next Article

Exit mobile version