सड़क दुर्घटना में एक की मौत
चालक कार छोड़ कर हुआ फरार हुसैनगंज : थाना क्षेत्र के हथौड़ा में गुरुवार की रात एक साइकिल सवार की मौत सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने कारण हो गयी. दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने घायलावस्था में स्थानीय पीएचसी में भरती कराया, जहां गंभीर स्थिति देखते हुए डाॅक्टरों ने सदर अस्पताल रेफर कर […]
चालक कार छोड़ कर हुआ फरार
हुसैनगंज : थाना क्षेत्र के हथौड़ा में गुरुवार की रात एक साइकिल सवार की मौत सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने कारण हो गयी. दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने घायलावस्था में स्थानीय पीएचसी में भरती कराया, जहां गंभीर स्थिति देखते हुए डाॅक्टरों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
एंबुलेंस से अस्पताल ले जाते समय घायल व्यक्ति की मौत रास्ते में ही हो गयी. थानाध्यक्ष राम एकबाल प्रसाद ने बताया कि आंदर थाने के गड़ार निवासी साहेब हुसैन उम्र 55 वर्ष टेढ़ीघाट में टायर पंक्चर मिस्त्री का काम करता था.
शाम को दुकान बंद करके घर लौट रहा था कि हथौड़ा के पास सीवान आंदर मुख्य सड़क पर आंदर की तरफ से आ रही तेज गति से इंडिका कार ने उसकी साइकिल में टक्कर मार दी, जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया. कार असंतुलित होकर गड्ढे में गिर गयी. चालक कार छोड़ कर फरार हो गया.कार को पुलिस ने जब्त कर लिया है.