राजीव रोशन हत्याकांड में हुई सुनवाई

गवाह के रूप में कोर्ट में पेश हुआ छोटेलाल सीवान. मंडल कारा में गठित विशेष अदालत में शुक्रवार को पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन से जुड़े राजीव रोशन हत्याकांड में गवाही की कार्रवाई चली. गवाह के रूप में अभियोजन पक्ष की तरफ छोटेलाल शर्मा पेश हुआ. उधर, विशेष अदालत में अन्य 28 मामलों में मो. शहाबुद्दीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2017 9:18 AM
गवाह के रूप में कोर्ट में पेश हुआ छोटेलाल
सीवान. मंडल कारा में गठित विशेष अदालत में शुक्रवार को पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन से जुड़े राजीव रोशन हत्याकांड में गवाही की कार्रवाई चली. गवाह के रूप में अभियोजन पक्ष की तरफ छोटेलाल शर्मा पेश हुआ. उधर, विशेष अदालत में अन्य 28 मामलों में मो. शहाबुद्दीन के अधिवक्ता के उपस्थित नहीं होने के कारण सुनवाई नहीं हो सकी. ये लंबित सभी मामले एसीजेएम मनोज कुमार श्रीवास्तव की अदालत से जुड़े हैं.
राजीव रोशन हत्याकांड में प्रथम अपर जिला व सत्र न्यायाधीश विनोद शुक्ल की अदालत में गवाह छोटे लाल शर्मा पेश हुआ. इससे बचाव पक्ष के अधिवक्ता अभय कुमार राजन ने जिरह किया. अभियोजन पक्ष की तरफ से विशेष अभियोजक जयप्रकाश सिंह व सहायक अभियोजक रघुवर सिंह मौजूद रहे. पूर्व एमएलसी मनोज सिंह के भाई मृत्युंजय सिंह के हत्याकांड के मामले में निचली अदालत से मूल अभिलेख एडीजे वन की अदालत में आया. इस मामले में आगामी आठ फरवरी को आरोप गठन के बिंदु पर सुनवाई के लिए तिथि तय की गयी है.दारोगा राय कॉलेज पर सरकारी कार्य में मो. शहाबुद्दीन द्वारा बाधा पहुंचाने के मामले में कोर्ट में सम्मन के बाद भी गवाह पेश नहीं हुआ.

Next Article

Exit mobile version