बड़कागांव में बनेगा हैलीपैड
सीवान : पचरुखी प्रखंड के निजामपुर में आ रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उतरने के लिए कार्यक्रम स्थल से लगभग दो किलोमीटर दूर बडकागांव में हैलीपैड बनाया जायेगा. इसको लेकर उच्च विद्यालय में प्रशासन ने जगह चिह्नित कर ली है. रविवार को सारण के आयुक्त भी यहां आयेंगे और महादलित बस्ती में चल रहे विकास […]
सीवान : पचरुखी प्रखंड के निजामपुर में आ रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उतरने के लिए कार्यक्रम स्थल से लगभग दो किलोमीटर दूर बडकागांव में हैलीपैड बनाया जायेगा. इसको लेकर उच्च विद्यालय में प्रशासन ने जगह चिह्नित कर ली है. रविवार को सारण के आयुक्त भी यहां आयेंगे और महादलित बस्ती में चल रहे विकास कार्य जायजा लेंगे. साथ ही अधिकारियों के साथ तैयारी की समीक्षा करेंगे. जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री करीब एक घंटा ही यहां रुकेंगे. इसका कार्य शुरू हो गया है.