नगर पर्षद में खुलेगा आजीविका सेंटर

दीनदयाल अंत्योदय योजना के तहत राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत खुल रहा सेंटर सीवान : अब जल्द ही आजीविका सेंटर नगर पर्षद कार्यालय में खुलेगा. इसको लेकर विभागीय प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. सेंटर खोलने का मुख्य उद्देश्य शहरी क्षेत्र के गरीबों को रोजगार मुहैया कराना है. इसके माध्यम से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2017 11:16 PM

दीनदयाल अंत्योदय योजना के तहत राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत खुल रहा सेंटर

सीवान : अब जल्द ही आजीविका सेंटर नगर पर्षद कार्यालय में खुलेगा. इसको लेकर विभागीय प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. सेंटर खोलने का मुख्य उद्देश्य शहरी क्षेत्र के गरीबों को रोजगार मुहैया कराना है. इसके माध्यम से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिल सकेगा. दीनदयाल अंत्योदय योजना के तहत राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन ने शहरी आजीविका सेंटर खुलने जा रहा है, जो एक सूचना केंद्र की तरह होगा. यहां हर तरह की जरूरत से जुड़े कारीगरों का रजिस्ट्रेशन किया जायेगा.
यह सेंटर निजी व्यवसाय व कुटीर उद्योग द्वारा निर्मित सामान की बिक्री के लिए एक कड़ी का काम करेगा. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अगर किसी को नगर क्षेत्र में सुरक्षा गार्ड,राज मिस्त्री, माली,प्लंबर, हेल्थ जांच,नौकर सहित अन्य की जरूरत होगी तो आपको एक फोन कॉल करना होगा. इसके बाद घर बैठे यह सुविधा उपलब्ध हो जायेगी. इसी सब को लेकर सेंटर पूरे राज्य के हर जिले में खोला जा रहा है.
सुविधाओं से लैश होगा कार्यालय : आजीविका मिशन के तहत खुल रहे आजीविका सेंटर सुविधाओं से लैश होगा. यहां कंप्यूटर, इंटरनेट, प्रिंटर,एलइडी टीवी, डिजिटल कैमरा आदि लगे रहेंगे. इसके लिए राशि का आवंटन विभाग ने कर दिया है. जल्द ही इस सेंटर को खोला जाना है. इसके अलावा ऑफिस टेबल, स्टील आलमीरा,कुरसियाें की भी खरीदारी की जानी है.
आजीविका मिशन के तहत दिया जा रहा है प्रशिक्षण : शहर में
राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत कंप्यूटर,ब्यूटिशियन,प्लबंर,ड्राइविंग का निशुल्क प्रशिक्षण दिया
जा रहा है.उन्हें भी इस सेंटर से जोड़ कर रोजगार दिया जाना है. इसके लिए अलग-अलग बैच चला कर प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
क्या कहते हैं अधिकारी
प्रशिक्षण चल रहा है, जहां बच्चों को नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है. साथ ही जल्द ही आजीविका सेंटर भी खुलेगा. इसकी प्रक्रिया चल रही है.
अनिल कुमार सिंह, नगर प्रबंधक

Next Article

Exit mobile version