गौरेयाकोठी/ महाराजगंज : रविवार की देर संध्या महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने गोरेयाकोठी प्रखंड की लिलारो पंचायत में जगरनाथपुर के मुसहर टोले के अग्निपीड़ित सभी 28 परिवारों से मुलाकात कर हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया. सीओ को निर्देश दिया कि पीड़ित परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बनाने की सूची तैयार कर जिले को उपलब्ध कराएं. वहीं पीड़ित 28 परिवारों को कंबल िदया. प्रधानमंत्री आवास योजना से सभी परिवारों को घर,
सभी परिवारों के मुखिया के नाम से पंजाब नेशनल बैंक में खाता खोलने के लिए शाखा प्रबंधक को निर्देश दिया. अग्निपीड़ित दलित के बिजली के तार जल गये हैं. उसको एक सप्ताह के अंदर बदलने का निर्देश कार्यपालक अभियंता को दिया. कुछ परिवारों को सरकार द्वारा जमीन बंदोबस्त का परचा दिया गया था, जो जल गये ,उसको अविलंब उनके नाम से परचा देने के लिए अंचल पदाधिकारी को निर्देश दिया.