किसानों की समृद्धि से ही विकास

पहल कृषि यांत्रिकीकरण सह उपादान मेले का हुआ उद्घाटन सीवान : जिला पर्षद के उपाध्यक्ष ब्रजेश सिंह ने गुरुवार को जिलास्तरीय कृषि यांत्रिकीकरण सह उपादान मेले के उद्घाटन के अवसर पर कहा कि किसानों की समृद्धि में ही सूबे का विकास संभव है. सरकार हर स्तर से किसानों को समृद्धि की राह पर लाने का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2017 11:52 PM

पहल कृषि यांत्रिकीकरण सह उपादान मेले का हुआ उद्घाटन

सीवान : जिला पर्षद के उपाध्यक्ष ब्रजेश सिंह ने गुरुवार को जिलास्तरीय कृषि यांत्रिकीकरण सह उपादान मेले के उद्घाटन के अवसर पर कहा कि किसानों की समृद्धि में ही सूबे का विकास संभव है. सरकार हर स्तर से किसानों को समृद्धि की राह पर लाने का प्रयास कर रही है. इसका ताजा उदाहरण अनुदानित दर पर किसानों को कृषि यंत्र उपलब्ध कराना है. मेले में मौजूद किसान सहित अन्य पदाधिकारियों से वैज्ञानिक आधारित खेती के साथ-साथ अधिक-से-अधिक तकनीकों को उपयोग करने का आह्वान किया, ताकि कम लागत पर अधिक-से-अधिक पैदावार प्राप्त किया जा सके. जिला कृषि पदाधिकारी राजेंद्र कुमार वर्मा ने कहा कि सरकार सभी यंत्रों पर 50 फीसदी अनुदान दे रही है. उन्होंने कहा कि पहले किसानों को अनुदान प्राप्त करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता था,
जिससे अब छुटकारा मिल जायेगा. डीएओ श्री वर्मा ने कहा कि अनुदान का लाभ किसानों को सीधे उनके खाते में भुगतान के माध्यम से मिलेगा. उन्होंने मेले से प्राप्त करने के लिए किसानों को अधिक-से-अधिक संख्या में ऑनलाइन आवेदन करने की अपील की. डीएओ श्री वर्मा ने कहा कि मेले के अलावा भी किसान कृषि यंत्र की खरीद लाइसेंसधारी दुकान से कर सकते हैं. उन्हें भी अनुदान का मिलेगा. मेले का उद्घाटन जिप उपाध्यक्ष ब्रजेश सिंह के अलावा डीएओ राजेंद्र कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर सहायक निदेशक पौध संरक्षण अरविंद सिंह, जिला पर्षद सदस्य प्रद्युम्न राय, सहायक निदेशक उद्यान रमेश साह, सहायक निदेशक गन्ना, समन्वयक राम मनोहर सहित कर्मी मनोरंजन कुमार, अवनीश कुमार शाही सहित सभी प्रखंडों के बीएओ, कृषि सलाहकार व कृषि समन्वयक सहित काफी संख्या में किसान उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version