विलंब से चलीं कई ट्रेनें दिन भर यात्री परेशान
मौसम में आये बदलाव का प्रतिकूल असर पड़ रहा ट्रेनों के परिचालन पर सीवान : मौसम के अचानक बदले रुख का प्रतिकूल असर ट्रेनों के परिचालन पर भी पड़ा है. घने कुहासे के कारण दिल्ली से आने वाली बिहार संपर्क क्रांति 15 घंटे व वैशाली सुपर फास्ट 04 घंटे विलंब से सीवान पहुंचीं. इन ट्रेनों […]
मौसम में आये बदलाव का प्रतिकूल असर पड़ रहा ट्रेनों के परिचालन पर
सीवान : मौसम के अचानक बदले रुख का प्रतिकूल असर ट्रेनों के परिचालन पर भी पड़ा है. घने कुहासे के कारण दिल्ली से आने वाली बिहार संपर्क क्रांति 15 घंटे व वैशाली सुपर फास्ट 04 घंटे विलंब से सीवान पहुंचीं. इन ट्रेनों के अलावा 12565 बहार संपर्क क्रांति 03 घंटे, 15707 आम्रपाली एक्सप्रेस 08 घंटे, 13019 बाघ एक्सप्रेस 03 घंटे, 15209 जनसेवा एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, 11059 छपरा मेल एक घंटे, 14674 शहीद एक्सप्रेस 06 घंटे, 19710 कवि गुरु एक्सप्रेस 03 घंटे, 11123 बरौनी-ग्वालियर 08 घंटे तथा 11124 ग्वालियर-बरौनी 22 घंटे विलंब से चल रही थीं.
ट्रेनों के विलंब से चलने के कारण रेल यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. कड़ाके की ठंड व घने कुहासे के बीच रेलयात्री स्टेशन पर अपनी ट्रेनों के आने के इंतजार में बैठे रहे. काफी विलंब से चल रहीं ट्रेनों की सही जानकारी नहीं मिलने से यात्री कोई निर्णय नहीं ले पा रहे थे.