72 घंटे बाद भी नहीं हो सकी गिरफ्तारी

महाराजगंज : थाना क्षेत्र के अफराद मोड़ पर महाराजगंज के जदयू विधायक हेम नारायण साह के भाई सत्यनारायण साह की दुकान से चार फरवरी की संध्या लुटेरों द्वारा एक लाख रुपये लूट ली गयी थी. इसकी महाराजगंज थाने में विधायक के भतीजे पंकज कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. लेकिन 72 घंटे बीत जाने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2017 3:33 AM

महाराजगंज : थाना क्षेत्र के अफराद मोड़ पर महाराजगंज के जदयू विधायक हेम नारायण साह के भाई सत्यनारायण साह की दुकान से चार फरवरी की संध्या लुटेरों द्वारा एक लाख रुपये लूट ली गयी थी. इसकी महाराजगंज थाने में विधायक के भतीजे पंकज कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. लेकिन 72 घंटे बीत जाने के बाद अबत क पुलिस के हाथों कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है. एसपी सौरभ कुमार साह के निर्देश पर एसडीपीओ एसके प्रभात ने टीम गठित कर छापेमारी कर रहे हैं.

वहीं पांच फरवरी की संध्या 8:15 बजे एक सब्जी व्यवसायी से महाराजगंज- अफराद सड़क में हरकेसपुर मोड़ के पास लुटेरों ने मारपीट कर मोबाइल व 25 सौ रुपये छीन लिये.

Next Article

Exit mobile version