नये कानून के विरोध में रेल कर्मियों ने मनाया काला दिवस

सीवान : रेल द्वारा 30 जनवरी को रेल यूनियनों के संबंध में नये कानून बनाये जाने के विरोध में ऑल इंडिया रेल मेंस फेडेरेशन के आह्वान पर सीवान में रेलकर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर विरोध किया.एनइ रेलवे मजदूर यूनियन सीवान शाखा के संयुक्त मंत्री विनोद रंजन व अब्दुल मजीद खां के नेतृत्व में रेल कर्मचारियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2017 3:36 AM

सीवान : रेल द्वारा 30 जनवरी को रेल यूनियनों के संबंध में नये कानून बनाये जाने के विरोध में ऑल इंडिया रेल मेंस फेडेरेशन के आह्वान पर सीवान में रेलकर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर विरोध किया.एनइ रेलवे मजदूर यूनियन सीवान शाखा के संयुक्त मंत्री विनोद रंजन व अब्दुल मजीद खां के नेतृत्व में रेल कर्मचारियों ने काला बिल्ला लगा कर विरोध कर सभी विभागों में प्रदर्शन किया. उसके बाद सीवान जंकशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर सभा की.

विनोद रंजन ने कहा कि रेल के नये नियम के तहत 42 सौ पे ग्रेड से ऊपर व सुपरवाइजर रैंक के कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारी नहीं हो सकते है.ऐसे जो कर्मचारी यूनियन में पदाधिकारी हैं, उन्हें 31 मार्च तक इस्तीफा दे देना होगा. उन्होंने कहा कि सेफ्टी और नन सेफ्टी के आधार पर सरकार कर्मचारी यूनियनों को दो भागों में बांट कर कमजोर करने का प्रयास कर रही है ताकि कोई भी नया कानून अपने मन मुताबिक कर्मचारियों पर थोप सके.

उन्होंने कहा कि सरकार अगर इस नये कानून को वापस नहीं लेती है, तो रेल कर्मी रेल को बंद करने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के वेतन व भत्ते के निर्धारण के लिए एक कमेटी छह माह पहले बनी, लेकिन आज तक उस संबंध में कोई निर्णय नहीं आया. मौके पर मो जान, मुकेश कुमार सिंह,अमित मिश्रा,राकेश कुमार सिंह,सुधीर कुमार सिंह,मंजीत सिंह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version