बिहार : सीवान में पूर्व मुखिया और उनके भाई को गोलियों से भूना, मौत

सीवान:बिहार के सीवानमें मंगलवार की सुबह दो लोगों की हत्या कर दिये जाने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक दो परिवारों के बीच वर्षों से चली आ रही रंजिश को लेकर पूर्व मुखिया और उनके चचेरे भाई की आज हत्या कर दी गयी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. घटना सीवान जिले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2017 3:00 PM

सीवान:बिहार के सीवानमें मंगलवार की सुबह दो लोगों की हत्या कर दिये जाने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक दो परिवारों के बीच वर्षों से चली आ रही रंजिश को लेकर पूर्व मुखिया और उनके चचेरे भाई की आज हत्या कर दी गयी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

घटना सीवान जिले के एनएच थाना के डीडी गांव की है. जहां गांव के पूर्व मुखिया हरेंद्र यादव और उनके चचेरे भाई अजय यादव को दो बाइक पर आएआधा दर्जन अपराधियों ने गोलियों से छलनी कर दिया.जिससे हरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं, अजय गंभीर रूप से घायल हो गया. गोलियों की आवाज सुन गांव में दहशत फैल गया. घटना को अंजाम देने के साथ ही अपराधी मौके से फरार हो गये. बादमें मौके पर जुटे लोगों ने गंभीर रूप से घायल अजय कोअस्पतालपहुंचाया. जहां उनकी मौत हो गयी.

चर्चा है कि पूर्व मुखिया हरेंद्र यादव और उसी गांव के चंदन सिंह के परिवार के बीच पिछले कई साल से दुश्मनी चली आ रही थी. डेढ़ साल पहले हरेंद्र के बड़े भाई दिलीप कुमार यादव की हत्या कर दी गयी थी. तब दिलीप के साथ हरेंद्र भी थे और वे घायल हो गये थे. इसमामलेमें चंदन सिंह अभी जेल में बंद हैं. आज के हमले कोभी इसीमामले से जोड़कर देखा जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version