एपीओ परीक्षा में रिंकू को मिला सर्वोच्च स्थान
सीवान : सीवान शहर के फतेपुर निवासी कुमारी रिंकू ने बीपीएससी की सहायक लोक अभियोजन परीक्षा के महिला वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है. परीक्षा की संयुक्त मेधा सूची में इनका स्थान 18 नंबर पर है. सूबे के बगहा जिले में पदस्थापित एसडीजेएम अमलेश कुमार सिंह की पत्नी कुमारी […]
सीवान : सीवान शहर के फतेपुर निवासी कुमारी रिंकू ने बीपीएससी की सहायक लोक अभियोजन परीक्षा के महिला वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है. परीक्षा की संयुक्त मेधा सूची में इनका स्थान 18 नंबर पर है. सूबे के बगहा जिले में पदस्थापित एसडीजेएम अमलेश कुमार सिंह की पत्नी कुमारी रिंकू शुरू से ही मेधावी रही हैं. देश व समाज की सेवा करने के उद्देश्य से इन्होंने कानून विषय को चुना. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से एलएलबी व एलएलएम की परीक्षा पास करने के बाद इन्होंने यूजीसी से जेएफ नेट की परीक्षा पास की. इनकी ससुराल के अधिकांश सदस्य न्यायिक सेवा से ही जुड़े थे.
ससुर स्व. चंद्रभान सिंह अपर जिला व सत्र न्यायाधीश रह चुके हैं. परिवार के अन्य लोगों में सास राजपति देवी सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापिका, बड़े भाई राजेश कुमार सिंह डाॅक्टर व छोटे देवर शैलेश रिसर्च स्कॉलर हैं. एपीओ की परीक्षा में सफल होने पर अधिवक्ता नंद किशोर श्रीवास्तव, शशिकांत सिंह, डॉ मनोज कुमार, शंभुनाथ सिंह, इ मिथिलेश कुमार सिंह व राजू सिंह ने कुमारी रिंकू को बधाई दी है.