profilePicture

कचरे से कंपोस्ट बनाने की हो रही पहल

महाराजगंज : गर पंचायत के एकत्रित कचरे से कंपोस्ट व फर्निश ऑयल तैयार करने की कवायद नगर पंचायत ने शुरू कर दी है. नप के कार्यपालक पदाधिकारी बसंत कुमार ने बताया कि इसके लिए नगर पंचायत की अध्यक्ष के साथ सभी वार्ड सदस्यों से राय मशविरा जारी है. नगर पंचायत के इओ ने एजेंसी से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2017 6:15 AM

महाराजगंज : गर पंचायत के एकत्रित कचरे से कंपोस्ट व फर्निश ऑयल तैयार करने की कवायद नगर पंचायत ने शुरू कर दी है. नप के कार्यपालक पदाधिकारी बसंत कुमार ने बताया कि इसके लिए नगर पंचायत की अध्यक्ष के साथ सभी वार्ड सदस्यों से राय मशविरा जारी है. नगर पंचायत के इओ ने एजेंसी से बातचीत की पहल शुरू कर दी है.

क्या होगा फायदा
एजेंसी इन्वायरल सोल्यूशन कचरे से कंपोस्ट व फर्निश ऑयल तैयार करेगी. घरेलू कचरा का प्रोसेसिंग कर कंपोस्ट बनाया जायेगा. वहीं पॉलीथिन,थर्मोकोल व टायर जैसे अवशिष्ट पदार्थों का रिसाइकलिंग कर फर्निश ऑयल तैयार की जायेगी. कचरा प्रोसेसिंग कर कंपोस्ट बनाने के लिए जर्मन टेक्नोलॉजी की मशीन लगायी जायेगी. इस प्लांट में करोड़ों की लगत होगी. इससे उत्पादित कामोस्ट व फरनिस ऑयल नगर पंचायत के लिए आमद का नया जरिया बनेगा. इसके लिए इओ मुंबई के तकनीकी विशेषज्ञों के संपर्क में हैं.

Next Article

Exit mobile version