परचा लीक की अफवाह, तीन परीक्षार्थी निष्कासित
परीक्षा . इंटर के पहले दिन की परीक्षा संपन्न, पेपर लीक की नहीं हुई पुिष्ट सीवान/महाराजगंज : महाराजगंज अनुमंडल में परचा लीक होने की अफवाह के बीच मंगलवार को इंटर की प्रथम दिन की परीक्षा संपन्न हो गयी. वहीं दूसरी ओर तीन परीक्षार्थी को कदाचार में संलिप्त होने के आरोप में निष्कासित कर दिया गया. […]
परीक्षा . इंटर के पहले दिन की परीक्षा संपन्न, पेपर लीक की नहीं हुई पुिष्ट
सीवान/महाराजगंज : महाराजगंज अनुमंडल में परचा लीक होने की अफवाह के बीच मंगलवार को इंटर की प्रथम दिन की परीक्षा संपन्न हो गयी. वहीं दूसरी ओर तीन परीक्षार्थी को कदाचार में संलिप्त होने के आरोप में निष्कासित कर दिया गया.
निष्कासित किये गये परीक्षार्थी में राजवंशी देवी बालिका उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज से एक और दारोगा प्रसाद राय इंटर कॉलेज से दो परीक्षार्थी हैं. मंगलवार को प्रथम पाली में जीव विज्ञान और द्वितीय पाली में फिलासफी की परीक्षा हुई. परीक्षा शुरू होने के लगभग एक घंटे बाद कई व्यह्सएप ग्रुप पर जीव विज्ञान विषय का प्रश्न पत्र वायरल हो गया. बताया गया कि समस्तीपुर जिले में पेपर लीक हुआ है परंतु इस दावे की पुष्टि प्रशासनिक स्तर पर नहीं हो सकी. मंगलवार को जैस ही परीक्षा शुरू हुई लगभग 20 से 25 मिनट बाद महाराजगंज अनुमंडल में बने परीक्षा केंद्र आरबीजीआर महाविद्यालय के समीप कुछ लोगों ने जीव विज्ञान विषय के आॅबजेक्टिव प्रश्नों का हल 50 से 60 रुपये में बेचा जाने लगा. कुछ ही देर में ये बात जंगल में आग की तरह फैली कि जीव विज्ञान विषय का परचा लीक हो गया है और उसका हल मार्केट में आ गया है
.
इसी बीच प्रशासन की सक्रियता के बीच युवक कागज फेंक भाग निकले. बाद में अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश कुमार सिंह स्वयं हल आॅबजेक्टिव प्रश्नों का मिलान किया. उन्होंने कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा लोगों को गुमराह करने की कायराना हरकत बतायी. एसडीओ ने बताया कि अफवह में संलिप्त लोगों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इधर परीक्षा शुरू होने से पूर्व सुबह से ही परीक्षार्थियों का जमावड़ा केंद्र के पास लग गया. शासनादेश के आलोक में केंद्र के मुख्य द्वारा पर परीक्षार्थियों की सघन जांच की गयी. इसलामियां उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज पर परीक्षार्थियों का जूता खुलवा कर जांच की गयी.
परीक्षा के दौरान केंद्रों पर तैनात स्टैटिक दंडाधिकारी व दंडाधिकारी परीक्षा के सफल संचालन में लगे रहे. डीएवी उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज की केंद्राधीक्षक आशा कुमारी ने बताया कि प्रथम दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त रही. वीएम उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज में भी शांतिपूर्वक परीक्षा होने की बात केंद्राधीक्षक ने बताया. परीक्षा शुरू होने के बाद स्वयं जिला पदाधिकारी महेंद्र कुमार ने कई केंद्रों का निरीक्षण कर जांच की.
सीवान. इंटर परीक्षा के पहने दिन 286 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. प्रथम पाली में 251 और द्वितीय पाली में 35 अनुपस्थित रहे. प्रथम पाली में 14 हजार 993 परीक्षार्थी की जगह 14 हजार 742 और द्वितीय पाली में 277 की जगह 142 परीक्षार्थी शामिल हुए. जिला शिक्षा पदाधिकारी विश्वनाथ प्रसाद विश्वकर्मा ने प्रथम दिन की परीक्षा शांतिपूर्वक व कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न होने की बात कही. उन्होंने बताया कि प्रथम दिन की परीक्षा शांति पूर्वक व कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न होने के बाद बोर्ड ने जिले को वेरी गुड अंक देते हुए पदाधिकारियों की तारीफ की है.