बंदी के इलाज में लापरवाही का मामला तीन दिनों के अंदर देना होगा जवाब

सेवा नियमितीकरण के लिए दिया धरना सीवान : बुधवार को प्रेरक व समन्वयकों ने अपनी सेवा को नियमित करने के साथ साथ वेतनमान लागू करने सहित कई मांगों के समर्थन में समाहरणालय के समक्ष धरना दिया. धरना का नेतृत्व संयुक्त रूप से जिलाध्यक्ष कृष्णा यादव व प्रदेश प्रवक्ता ऋषि देव साह ने किया. प्रदेश प्रवक्ता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2017 4:33 AM

सेवा नियमितीकरण के लिए दिया धरना

सीवान : बुधवार को प्रेरक व समन्वयकों ने अपनी सेवा को नियमित करने के साथ साथ वेतनमान लागू करने सहित कई मांगों के समर्थन में समाहरणालय के समक्ष धरना दिया. धरना का नेतृत्व संयुक्त रूप से जिलाध्यक्ष कृष्णा यादव व प्रदेश प्रवक्ता ऋषि देव साह ने किया. प्रदेश प्रवक्ता श्री साह ने कहा कि सामान्य प्रशासन विभाग ने संविदा के आधार पर बहाल नियोजित कर्मियों को नियमित करने का आदेश दिया था परंतु अब तक इस पर अमल नहीं किया जा सका.

मानदेय में अनियमितता से संबंधित मामले को उठाया. जिला अध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि एक तरफ सरकार जनहित से जुड़े सभी महत्वपूर्ण कार्यों के लिए हमारी सेवा ले रही है वहीं दूसरी ओर हमारे भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. धरना के बाद संघ के पदाधिकारियों ने पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन जिला पदाधिकारी को सौंपा. जिला पदाधिकारी को सौंपे मांग पत्र में पंचायत व प्रखंड लोक शिक्षा केंद्र का कार्यालय व्यय के बकाये राशि का शीघ्र भुगतान, सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार समान काम के लिए समान वेतन देने, प्रेरकों समन्वयकों को सभी सरकारी सुविधा एवं अवकाश कैलेंडर तथा मार्गदर्शिका उपलब्ध कराने सहित अन्य मांग शामिल है. इस मौके पर अरमान अली, माधव पांडे, रामाधार यादव, विनय सिंह, देवेंद्र सिंह, सुनीता देवी, रीना कुमारी, दीपक साह, पप्पू सिंह, रागिनी कुमारी, सुनीता कुमारी, आशा, राजमंगल यादव, दयाशंकर मिश्र, विजय ठाकुर, नूरजहां खातून, सरिता देवी, निभा देवी, अरुण कुमार, संतोष सिंह, अंशु कुमारी व रोजादीन अंसारी सहित दर्जनों की संख्या में प्रेरक व समन्वयक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version