सुप्रीम कोर्ट का पहुंचा फरमान, शहाबुद्दीन को तिहाड़ भेजने की तैयारी शुरू
सीवान : पूर्व सांसद मो.शहाबुद्दीन को एक दिन पूर्व तिहाड़ जेल भेजने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद गुरुवार को प्रशासनिक तैयारी शुरू हो गयी.अब जिला प्रशासन की नजर राज्य पुलिस मुख्यालय पर टिकी हुई है. डीजीपी कार्यालय के आदेश के मुताबिक तत्काल दिल्ली भेजने के लिए प्रशासन हर संभव तैयारी करने में जुटा […]
सीवान : पूर्व सांसद मो.शहाबुद्दीन को एक दिन पूर्व तिहाड़ जेल भेजने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद गुरुवार को प्रशासनिक तैयारी शुरू हो गयी.अब जिला प्रशासन की नजर राज्य पुलिस मुख्यालय पर टिकी हुई है. डीजीपी कार्यालय के आदेश के मुताबिक तत्काल दिल्ली भेजने के लिए प्रशासन हर संभव तैयारी करने में जुटा है. हालांकि सुरक्षा कारणों से तैयारी को प्रशासन गोपनीय रख रहा है. तेजाब हत्याकांड के पीड़ित चंद्रकेश्वर प्रसाद उर्फ चंदा बाबू व पत्रकार राजदेव रंजन की पत्नी आशा रंजन के सुप्रीम कोर्ट से मो.शहाबुद्दीन को राज्य से बाहर के जेल में शिफ्ट करने की गुहार के बाद, सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है. अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक आदेश की प्रति एक दिन पूर्व ही देर शाम जिला प्रशासन को प्राप्त हो गयी. इसकी पुष्टि कारा अधीक्षक विधु भारद्वाज ने की. इसके बाद से तिहाड़ जेल भेजने की तैयारी में जिले के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी जूट गये हैं.
डीजीपी के आदेश का इंतजार
पूर्व सांसद मो.शहाबुद्दीन से जुड़े होने के कारण हाइ प्रोफाइल मामले में प्रशासन भी हर कदम संजीदगी से उठा रहा है.सर्वोच्च न्यायालय के तिहाड़ जेल भेजने के जारी आदेश के बाद प्रशासनिक हरकत तेज हो गयी है.इस बीच कहा जा रहा है कि जिला प्रशासन डीजीपी कार्यालय के आदेश पर नजर टिकाये हुए है.मो.शहाबुद्दीन को डीजीपी के जारी गाइड लाइन के अनुसार ही सीवान से दिल्ली तक ले जाया जायेगा.इस दौरान सुरक्षा के लिहाज से हर संभव कदम उठाये जा रहे हैं.जिससे की सुरक्षा में कोई चूक न हो.ऐसे में यह संभावना है कि मो.शहाबुद्दीन को ले जाने के दौरान अति गोपनीयता बरती जायेगी.इस बीच उन्हें रेल मार्ग से ही ले जाने की अधिक संभावना है.इसको लेकर पुलिस पदाधिकारी जुटे हुए हैं.
आशा रंजन व चंदा बाबू की बढ़ायी गयी सुरक्षा
सुप्रीम कोर्ट का आदेश आने के बाद तेजाब हत्याकांड के पीड़ित चंद्रकेश्वर प्रसाद उर्फ चंदा बाबू व पत्रकार राजदेव रंजन की पत्नी आशा रंजन के घर पर चौकसी और बढ़ा दी गयी है. वर्दी धारी पुलिस के अलावा सादे लिबास में भी पुलिसकर्मी नजर रख रहे हैं.इसके अलावा आशा रंजन जिस विद्यालय में शिक्षिका हैं,वहां भी पुलिस पहरा दे रही है.इसकी पुष्टि करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि सुरक्षा के साथ ही शहर में पुलिस गश्त भी बढ़ा दी गयी है.मो.शहाबुद्दीन को तिहाड़ जेल भेजे जाने तक विशेष सतर्कता बरती जा रही है.