10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होली के लिए शराब का स्टॉक जमा कर रहे हैं तस्कर, 2250 बोतल बरामद

सीवान:बिहारमें पूर्ण शराबबंदी के बावजूद भी तस्करों द्वाराअवैधशराब की तस्करी बदस्तूरजारी है. तस्करहोलीको लेकर अपने स्टॉक को जमा करने के लिये बिहार से सटेराज्यों से भारी मात्रा में शराब की तस्करी कर रहे हैं. इसी क्रम में मुफस्सिल थाने की पुलिस ने कचहरी रेलवे स्टेशन के समीप दो चार पहिया वाहन में लदे 2250 बोतल […]

सीवान:बिहारमें पूर्ण शराबबंदी के बावजूद भी तस्करों द्वाराअवैधशराब की तस्करी बदस्तूरजारी है. तस्करहोलीको लेकर अपने स्टॉक को जमा करने के लिये बिहार से सटेराज्यों से भारी मात्रा में शराब की तस्करी कर रहे हैं. इसी क्रम में मुफस्सिल थाने की पुलिस ने कचहरी रेलवे स्टेशन के समीप दो चार पहिया वाहन में लदे 2250 बोतल शराब को बरामद किया है. साथ ही एक तस्कर को भी गिरफ्तार करने में सफल रही. हालांकि पुलिस को देखते ही पांच अन्य तस्कर भागने में सफल रहें. पकड़ा गया तस्कर इसी थानाक्षेत्र के नुरा छपरा गांव निवासी मनोज यादव का पुत्र उपेंद्र यादव है. मामला बुधवार की देर रात्रि का है.

गस्ती के दौरान शक होने पर किया गिरफ्तार

थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने बताया कि बुधवार की देर संध्या गश्ती के दौरान मैरवा की ओर से आ रही एक स्कॉर्पियों व बोलेरो सवार पुलिस को देखते ही गाड़ी छोड़ भागने लगे. संदेह के आधार पर जांच के दौरान स्कार्पियो से दस पेटी व बोलेरो से चालीस पेटी शराब बरामद की गई. थानाध्यक्ष सिंह ने बताया कि भागने के क्रम में पुलिस ने एक तस्कर को पकड़ लिया. गिरफ्तार तस्कर के हवाले से थानाध्यक्ष ने बताया कि यूपी से शराब तस्करी कर लाया जा रहा था. उन्होंने बताया कि भागनें में सफल रहे अन्य चार की पहचान कर ली गई है. भागने वालों में बरहन गांव का चुमन चौधरी, नुरा छपरा का लड्डु यादव, औराई का संजय यादव, सराय ओपी के उखई का मंटु भगत तथा एक अज्ञात है.

तस्कर गिरफ्तार, शराब जब्त

वही दुसरी घटना में इसी थानाक्षेत्र के चकरा मोड़ से एक अपाची बाइक पर लदे 111 बोतल देसी शराब भी पुलिस ने बरामद किया. यह शराब भी यूपी से ही तस्करी कर लाई जा रही थी. थानाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि बाईक छोड़कर भागे तीनो तस्करों की पहचान कर ली गई है. जिसमें धनौती गांव के संदीप सिंह,दीपक भगत व विमलेश कुमार है. उन्होंने बताया कि बरामद शराब कैटरीना ब्रांड की देसी शराब है. तीनों को आरोपित करते हुए एफआईआर दर्ज कर ली गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें