राशि निकासी मामले में फील्ड ऑफिसर पर एफआइआर
महाराजगंज : एसबीआइ महाराजगंज की शाखा से विभिन्न किसानों के खाते से 12 लाख रुपये की अवैध रूप से निकासी के मामले में फील्ड ऑफिसर पर शाखा प्रबंधक ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में शाखा प्रबंधक अरुण कुमार ने कहा है कि बैंक का आंतरिक अंकेक्षण विगत माह किया गया था. इसमें कंप्यूटर […]
महाराजगंज : एसबीआइ महाराजगंज की शाखा से विभिन्न किसानों के खाते से 12 लाख रुपये की अवैध रूप से निकासी के मामले में फील्ड ऑफिसर पर शाखा प्रबंधक ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में शाखा प्रबंधक अरुण कुमार ने कहा है कि बैंक का आंतरिक अंकेक्षण विगत माह किया गया था. इसमें कंप्यूटर के रेकाॅर्ड की जांच की गयी.
जांच के दौरान फील्ड ऑफिसर सौरभ अनुराग राम द्वारा अपने आइडी क्रमांक 6007058 से बैंक के विभिन्न किसानों के केसीसी ऋण खाते से अलग-अलग तिथियों में अवैध रूप से 12 लाख रुपये की निकासी पकड़ में आयी है. ब्रांच मैनेजर ने कहा कि अभी जांच चल रही है. अवैध राशि निकासी और भी बढ़ने की आशंका है.
फिलहाल फील्ड ऑफिसर को निलंबित कर छपरा की एसबीआइ शाखा में अटैच किया गया है. महाराजगंज थाने के इंस्पेक्टर देव किशोर प्रसाद ने बताया कि पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है.