शहाबुद्दीन को तिहाड़ भेजने की तैयारी शुरू
सीवान : पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन को तिहाड़ जेल भेजने की प्रशासनिक तैयारी गुरुवार को शुरू हो गयी. सुप्रीम कोर्ट के आदेश की प्रति बुधवार की देर शाम जिला प्रशासन को मिल गयी. इसकी पुष्टि कारा अधीक्षक विधु भारद्वाज ने की है. इसके बाद से शहाबुद्दीन को तिहाड़ जेल भेजने की तैयारी में पुलिस व […]
सीवान : पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन को तिहाड़ जेल भेजने की प्रशासनिक तैयारी गुरुवार को शुरू हो गयी. सुप्रीम कोर्ट के आदेश की प्रति बुधवार की देर शाम जिला प्रशासन को मिल गयी. इसकी पुष्टि कारा अधीक्षक विधु भारद्वाज ने की है. इसके बाद से शहाबुद्दीन को तिहाड़ जेल भेजने की तैयारी में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी जुट गये हैं. अब जिला प्रशासन की नजर राज्य पुलिस मुख्यालय पर टिकी हुई है. डीजीपी कार्यालय के मुताबिक, शहाबुद्दीन को तत्काल दिल्ली भेजने के लिए हर संभव तैयारी की जा रही है. हालांकि, सुरक्षा कारणों से इसे गोपनीय रखा जा रहा है.
डीजीपी कार्यालय की गाइडलाइन के अनुसार ही शहाबुद्दीन को सीवान से दिल्ली तक ले जाया जायेगा. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं. सूत्रों ने बताया कि उन्हें ट्रेन से ही दिल्ली ले जाने की अधिक संभावना है. मालूम हो कि तेजाब हत्याकांड के पीड़ित चंद्रकेश्वर प्रसाद उर्फ चंदा बाबू और मारे गये पत्रकार राजदेव रंजन की पत्नी आशा रंजन की याचिका पर सुनवाई करते हुए बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने मो शहाबुद्दीन को तिहाड़ जेल भेजने का फैसला सुनाया था.