महुअल ने ट्राॅफी पर जमाया कब्जा

हसनपुरा : प्रखंड के बसंत नगर स्थित खेल के मैदान में चल रहे भगत सिंह क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल रविवार को महमदपुर बनाम महुवल खेला गया. महमदपुर टीम ने 148 रन बनाये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी महुअल की टीम ने 17 वें ओवर में सात विकेट खोकर मैच को अपने नाम कर लिया. पियाउर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2017 4:40 AM

हसनपुरा : प्रखंड के बसंत नगर स्थित खेल के मैदान में चल रहे भगत सिंह क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल रविवार को महमदपुर बनाम महुवल खेला गया. महमदपुर टीम ने 148 रन बनाये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी महुअल की टीम ने 17 वें ओवर में सात विकेट खोकर मैच को अपने नाम कर लिया. पियाउर के मुखिया अनिल सिंह ने टॉस करवाया. मैच के मुख्य अतिथि जिला पार्षद प्रतिनिधि शंभु यादव थे. विजेता खिलाड़ियों को भाजपा नेता धनंजय सिंह, मुखिया पप्पू यादव, छोटेलाल साह, सरपंच हरेंद्र यादव, बीडीसी शंभु यादव, मुखिया राधाकांत पाठक ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान किया.

Next Article

Exit mobile version