पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

दबिश. दोहरे हत्याकांड को लेकर छापेमारी जारी पुलिस का दावा, जल्द खुलेगा हत्याकांड दरौंदा : आरक्षी अधीक्षक सौरभ साह के निर्देश पर दरौंदा पुलिस ने सोमवार को दरौंदा थाना क्षेत्र के हडसाटाली दोहरे हत्या कांड को लेकर पुलिस ने विभिन्न क्षेत्र में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया. इस संबंध में दरौंदा थानाप्रभारी सुनील कुमार ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2017 4:41 AM

दबिश. दोहरे हत्याकांड को लेकर छापेमारी जारी

पुलिस का दावा, जल्द खुलेगा हत्याकांड
दरौंदा : आरक्षी अधीक्षक सौरभ साह के निर्देश पर दरौंदा पुलिस ने सोमवार को दरौंदा थाना क्षेत्र के हडसाटाली दोहरे हत्या कांड को लेकर पुलिस ने विभिन्न क्षेत्र में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया. इस संबंध में दरौंदा थानाप्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि हड़साटाली, पकड़ी बाजार, लीलासाह के पोखरा, रामाछपरा, दवन छपरा, बगौरा, उस्ती, छेरही, अरजल मंद्रापाली कौलुहा , मिल्की , हडसर दरौंदा के विभिन्न क्षेत्रों के एवं डिब्बी गांव में जवानों ने फ्लैग मार्च किया. उन्होंने बताया कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए संदेहात्मक ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.
दोहरे हत्या कांड का उद्भेदन होने की उम्मीद है. विदित हो कि दारौंदा थाना क्षेत्र के हडसाटाली स्थित विद्यालय के समीप एमएच नगर की पकड़ी पंचायत के पूर्व मुखिया हरेंद्र यादव एवं चचेरे भाई अजय कुमार यादव की अपराधियों ने गोली मार कर सात फरवरी को हत्या कर दी थी. गौरतलब हो कि गत सात फरवरी को एमएच नगर थाना क्षेत्र के डिब्बी निवासी व पकड़ी पंचायत के पूर्व मुखिया हरेंद्र यादव व चचेरे भाई अजय यादव को एमएलसी शिवप्रसन यादव से मिलने जाने के क्रम में तीन बाइकों पर सवार अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी.
बाइक सवार अपरािधयों ने की थी हत्या
फ्लैग मार्च करती पुलिस.

Next Article

Exit mobile version