3760 के कनेक्शन काटने की तैयारी

कार्रवाई. पांच हजार से अधिक बकायेदारों के खिलाफ विद्युुत विभाग सख्त शहरी क्षेत्र में 24 हजार 875 हैं विद्युत उपभोक्ता 3760 उपभोक्ताओं को थमाया नोटिस सीवान : बिजली बिल की वसूली में तेजी से आ रही गिरावट के बीच विभाग ने प्रथम चरण में शहरी क्षेत्र के तीन हजार 760 उपभोक्ताओं को नोटिस जारी किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2017 4:43 AM

कार्रवाई. पांच हजार से अधिक बकायेदारों के खिलाफ विद्युुत विभाग सख्त

शहरी क्षेत्र में 24 हजार 875 हैं विद्युत उपभोक्ता
3760 उपभोक्ताओं को थमाया नोटिस
सीवान : बिजली बिल की वसूली में तेजी से आ रही गिरावट के बीच विभाग ने प्रथम चरण में शहरी क्षेत्र के तीन हजार 760 उपभोक्ताओं को नोटिस जारी किया है. ये ऐसे उपभोक्ता हैं, जिनका बकाया या तो पांच हजार से अधिक है या फिर जिन्होंने विगत तीन माह से बिल ही जमा नहीं किया है. शहरी क्षेत्र में औसतन 50 से 55 फीसदी प्रतिमाह बिल वसूली हो पाती है. ऐसे में विभाग को काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. अगर इन लोगों ने समय से बिल नहीं जमा किया, तो इनके कनेक्शन काट दिये जायेंगे.
मौजूदा समय में शहरी क्षेत्र में कुल उपभोक्ताओं की संख्या 26 हजार 133 है और प्रतिमाह बिजली की खपत 70 लाख यूनिट से ज्यादा है, जहां प्रतिमाह औसतन चार करोड़ का बिल चार्ज होता है. विभाग के लाख प्रयास के बावजूद 50 से 55 फीसदी ही बिल की वसूली हो पा रही है. ऐसे में विभाग को काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच घाटे से निजात पाने के लिए विभाग ने प्रथम चरण में शहरी क्षेत्र के 3,760 उपभोक्ताओं को नोटिस जारी किया है. रेवेन्यू ऑफिसर वीर छत्रसाल ने बताया कि प्रथम चरण में वैसे उपभोक्ताओं को नोटिस जारी किया गया है, जिसका बकाया पांच हजार से ज्यादा है
या जिस उपभोक्ता ने विगत तीन माह से बकाया जमा नहीं किया है. उन्होंने बताया कि ऐसे उपभोक्ताओं को 25 फरवरी तक समय निर्धारित किया गया है. इसके बाद कनेक्शन काटते हुए सर्टिफिकेट केस दर्ज किया जायेगा.
विभाग के आंकड़ों पर गौर करें, तो नवंबर 2016 में तीन करोड़ 40 लाख का बिल आया था. इसके एवज में दो करोड़ 89 लाख की वसूली हो पायी थी. वहीं, दिसंबर 2016 में 4 करोड़ 10 लाख के विरुद्ध 2 करोड़ 49 लाख तथा जनवरी में चार करोड़ 12 लाख के विरुद्ध दो करोड़ सात लाख की वसूली हो पायी थी, जबकि 19 फरवरी तक एक करोड़ एक लाख 19 हजार की वसूली हुई है. वहीं दूसरी ओर कनीय अभियंता आदर्श कुमार ने बताया कि निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कनेक्शन काटने का काम जारी है.
उन्होंने बताया कि अब तक फरवरी में 276 उपभोक्ताओं का कनेक्शन काट दिया गया है. उन्होंने बताया कि इसके लिए चार टीमें बनायी गयी हैं, जिसमें सहायक विद्युत अभियंता से लेकर कनीय अभियंता शामिल हैं.
एक लाख से अधिक बकाये वाले हैं 766 उपभोक्ता 3 आरओ वीर छत्रसाल ने बताया कि एक लाख से अधिक बकायेदारों की संख्या शहरी क्षेत्र में 766 है. इन पर एक से लेकर 70 लाख से अधिक का बकाया है. उन्होंने बताया कि इसमें वैसे उपभोक्ता शामिल हैं, जिन्होंने बकाया अधिक होने पर परिवार के किसी दूसरे सदस्य के नाम पर कनेक्शन ले रखा है. उन्होंने बताया कि इसकी जांच कर पूर्व के बकाये को नये कनेक्शन के साथ जोड़ दिया जायेगा. बाद में जमा नहीं करने पर सर्टिफिकेट केस दर्ज किया जायेगा.
बिल जमा करने का 25 फरवरी तक विभाग ने दिया समय
25 तक बिल जमा करने का नोटिस
प्रथम चरण में शहरी क्षेत्र के 3760 उपभोक्ताओं को नोटिस जारी किया गया है. इन्हें 25 फरवरी तक बिल जमा करने को कहा गया है. निर्धारित समय पर बकाया जमा नहीं करने पर कनेक्शन काटते हुए सर्टिफिकेट केस दर्ज किया जायेगा. वहीं, दूसरी ओर ग्रामीण क्षेत्र के चार हजार से अधिक उपभोक्ताओं को नोटिस जारी किया जाना है, जिसकी तैयारी विभाग कर रहा है.
मनोज कुमार रजक, विद्युत कार्यपालक अभियंता, सीवान
इनसेट-1
शहरी क्षेत्र में उपभोक्ता- 26,133
प्रतिमाह बिजली की खपत-70 से 72 लाख यूनिट
प्रतिमाह औसतन वसूली- 50 से 55 फीसदी
नवंबर, 2016 में बिजली बिल-3.40 करोड़, वसूली-2.89 करोड़
दिसंबर, 2016 में बिजली बिल-4.10 करोड़, वसूली- 2.49 करोड़
जनवरी, 2017 में बिजली बिल-4.12 करोड़, वसूली- 2.07 करोड़
इनसेट-2
जिले में कुल उपभोक्ता-2.55 लाख
औसतन बिजली की खपत- तीन करोड़ 22 लाख यूनिट से अधिक
औसतन बिजली बिल- आठ से नौ करोड़

Next Article

Exit mobile version