सीवान: नगर थाने के नवलपुर मुहल्ले में मंगलवार की शाम बदमाशों ने गोली मार कर रजिस्ट्री कचहरी के कातिब की हत्या कर दी. बदमाश बाइक पर सवार होकर आये थे. घटना के पीछे पुरानी रंजिश बतायी जाती है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर छानबीन कर रही है. हुसैनगंज थाने के बघौनी निवासी नेहाल (45 वर्ष) रजिस्ट्री कचहरी में कातिब का कार्य करते थे. वह शहर के नया किला नवलपुर मुहल्ले में परिवार सहित किराये के मकान में रहते थे. मंगलवार की शाम कचहरी से अपना काम पूरा कर वह घर लौट रहे थे. इस बीच उनके घर से कुछ कदम पहले ब्रह्म स्थान के पास पहले से मौजूद अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बाइक पर तीन अपराधी सवार थे. इसमें से एक ने नेहाल के पास आकर उनके कनपट्टी से सटा कर गोली मार दी. इससे मौके पर ही नेहाल की मौत हो गयी. फायरिंग की आवाज सुन कर वहां पर भगदड़ मच गयी. हमेशा व्यस्त रहनेवाले मार्ग पर बदमाश घटना को अंजाम देकर शहर के पश्चिमी हिस्से की ओर फरार हो गये. घटना की सूचना मिलने पर प्रभारी थानाध्यक्ष रजनीकांत पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मौके का मुआयना करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना के पीछे पुरानी रंजिश बतायी जा रही है.