महाराजगंज : महाराजगंज प्रखंड की सभी पंचायतों और नगर पंचायत में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 17 हजार बच्चों को विटामिन ए की खुराक दी जायेगी. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. महाराजगंज रेफरल अस्पताल में बुधवार को चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एसएस कुमार ने बताया कि आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका,
आशा और एएनएम के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं. उन्होंने बताया कि 22 फरवरी और 25 फरवरी को सभी आंगनबाड़ी केंद्रों और स्वास्थ्य केंद्रों पर पांच वर्षों तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक दी जायेगी. इस कार्य में स्वास्थ्यकर्मियों, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, आशा व एएनएम को लगाया गया है. इसके अलावा 23 फरवरी और 27 फरवरी को छूटे हुए बच्चों को घर-घर जाकर दवा खिलाई जायेगी. प्रखंड में 156 आंगनबाड़ी केंद्र हैं.
इसके अलावा सभी पंचायतों में स्वास्थ्य उपकेंद्र पर भी दवा खिलायी जायेगी. डॉ. श्री कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग बच्चों को विटामिन ए की खुराक प्रत्येक छह माह पर खिलाता है. विटामिन ए की खुराक लेने वाले बच्चे रतौंधी, चर्म रोग से सुरक्षित रहते हैं. बच्चों में डायरिया नियंत्रण, प्रतिरोधक क्षमता और बौद्धिक क्षमता के विकास में यह दवा सहायक सिद्ध होती है.