आइओ से कोर्ट ने किया शोकॉज
सीवान : प्रतिवेदन नहीं देने को लेकर सीजेएम अरविंद कुमार सिंह ने आइओ से बुधवार को शोकॉज किया है. बताते हैं कि तीन जनवरी को जीबी नगर पुलिस ने अनुसंधान के दौरान बाइक बरामद की थी, जो बाइक चाचोपाली, नवकटोला के परशुराम सिंह के लड़के भूपेंद्र कुमार की निकली. बीते 18 दिसंबर को लूट हुई […]
सीवान : प्रतिवेदन नहीं देने को लेकर सीजेएम अरविंद कुमार सिंह ने आइओ से बुधवार को शोकॉज किया है. बताते हैं कि तीन जनवरी को जीबी नगर पुलिस ने अनुसंधान के दौरान बाइक बरामद की थी, जो बाइक चाचोपाली, नवकटोला के परशुराम सिंह के लड़के भूपेंद्र कुमार की निकली. बीते 18 दिसंबर को लूट हुई थी. बाइक मालिक ने मुक्ति को लेकर कोर्ट में आवेदन तीन फरवरी को दिया और उस समय से लेकर अभी तक कोर्ट ने कई बार रिपोर्ट की मांग की, पर नहीं दी गयी. इसे लेकर कोर्ट ने संबंधित आइओ से शोकॉज किया है.