ट्रेनों की लेट-लतीफी से यात्री परेशान

सीवान : करीब दो-तीन दिनों से मौसम का मिजाज काफी बदल गया है. अब न तो कड़ाके की ठंड पड़ रही है और न घना कुहासा. लेकिन ट्रेनों की लेट-लतीफी ने रेलयात्रियों को परेशानी में जरूर डाल दिया है. इसके पीछे इस रूट पर अधिकांश स्थानों पर कॉशन को भी कारण माना जा रहा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2017 12:20 AM

सीवान : करीब दो-तीन दिनों से मौसम का मिजाज काफी बदल गया है. अब न तो कड़ाके की ठंड पड़ रही है और न घना कुहासा. लेकिन ट्रेनों की लेट-लतीफी ने रेलयात्रियों को परेशानी में जरूर डाल दिया है. इसके पीछे इस रूट पर अधिकांश स्थानों पर कॉशन को भी कारण माना जा रहा है. वैशाली एक्सप्रेस व बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनें भी घंटों विलंब से चल रही हैं.

बुधवार को दिल्ली से आने वाली 12566 बिहार संपर्क क्रांति 3.30 घंटे, 12554 वैशाली सुपर फास्ट चार घंटे, 15707 आम्रपाली 5.30 घंटे, 14674 शहीद दो घंटे विलंब से पहुंचीं. वहीं, 13019 बाघ एक घंटे, 13020 बाघ एक्सप्रेस एक घंटे, 22411 नाहरलुंग से दिल्ली जाने वाली एसी सुपर फास्ट एक घंटे, 15707 आम्रपाली एक्सप्रेस 3.30 घंटे, 11124 ग्वालियर-बरौनी 4.15 घंटे, 14673 शहीद एक्सप्रेस 2.30 घंटे विलंब से सीवान जंकशन पहुंचीं. सवारी गाड़ियां भी काफी विलंब से चल रही हैं. इस कारण दैनिक रेल यात्रियों को काफी परेशानी हुई.

Next Article

Exit mobile version