वरीय अधिकारियों को बुलाने को ले जाम की सड़क

लकड़ीनबीगंज : स्थानीय ओपी थाना क्षेत्र के बाला तेगा मोड़ के समीप एक दुकान से बसंतपुर थाना क्षेत्र के ख्वासपुर गांव के जैनुद्दीमियां के पुत्र उमर अली का शव मिलने के मामले में लोगों ने वरीय अधिकारियों को बुलाने को लेकर कुछ देर के लिए सड़क जाम कर दिया. इसकी सूचना मिलते ही महाराजगंज के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2017 12:01 AM

लकड़ीनबीगंज : स्थानीय ओपी थाना क्षेत्र के बाला तेगा मोड़ के समीप एक दुकान से बसंतपुर थाना क्षेत्र के ख्वासपुर गांव के जैनुद्दीमियां के पुत्र उमर अली का शव मिलने के मामले में लोगों ने वरीय अधिकारियों को बुलाने को लेकर कुछ देर के लिए सड़क जाम कर दिया. इसकी सूचना मिलते ही महाराजगंज के एसडीओ अखिलेश कुमार सिंह,

एसडीपीओ एसके प्रभात सहित कुछ जनप्रतिनिधियों ने पहुंच कर लोगों समझा बुझा कर सड़क से जाम को हटाया. लोगों का कहना था कि हत्या कर शव को रस्सी से फंदे लगा कर टांग दिया गया है. इस मामले में अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर कार्रवाई की जाये. द्वय अधिकारियों ने कहा कि जल्द से जल्द मामले में शामिल लोगों को चिह्नित कर लिया जायेगा. इसके बाद उसके पिता ने ओपी थाने में आवेदन दिया.

यह जाम लोगों ने गोपालगंज जिले के सीमा पर हरदिया मोड़ के समीप किया था. इस दौरान बसंतपुर थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार, उपप्रमुख मो. आयुब , राजद नेता सुरेंद्र पांडे सहित अन्य लोग मौजूद रहे. इघर, बसंतपुर पुलिस ने आवेदन मिलने के बाद थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Next Article

Exit mobile version