वार्ड पार्षद के बेटे को लगी गोली, गंभीर

घर के अंदर लाइसेंसी पिस्तौल से लगी गोली पुलिस ने लाइसेंसी पिस्तौल को किया जब्त मैरवा : मंगलवार अपराह्न तीन बजे नगर पंचायत की वार्ड संख्या छह के वार्ड पार्षद कैसर इमाम उर्फ भोला मियां के 14 वर्षीय पुत्र के सिर में गोली लग गयी. गोली उस समय लगी, जब वह घर में था़ घर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2017 12:27 AM

घर के अंदर लाइसेंसी पिस्तौल से लगी गोली

पुलिस ने लाइसेंसी पिस्तौल को किया जब्त
मैरवा : मंगलवार अपराह्न तीन बजे नगर पंचायत की वार्ड संख्या छह के वार्ड पार्षद कैसर इमाम उर्फ भोला मियां के 14 वर्षीय पुत्र के सिर में गोली लग गयी. गोली उस समय लगी, जब वह घर में था़ घर की महिलाओं ने शोर किया़ आसपास के लोगों व परिजनों ने उसे रेफरल अस्पताल पहुंचाया. उसका प्राथमिक उपचार कर चिकित्सकों ने गोरखपुर रेफर कर दिया़ वार्ड पार्षद भोला मियां का पुत्र मो. इरफान मंगलवार को अपराह्न तीन बजे कैरम खेल कर घर पहुंचा़ उस समय घर पर कोई पुरुष नहीं था.
उसी समय घर में रखे पिस्टल को लेकर वह अंगुली से नचाने लगा़ पिस्टल घुमाने के दौरान निकली गोली उसकी कनपटी के पास लगी और वह तड़पते हुए गिर गया़ घर की महिलाएं यह देख चिल्लाने लगी़ं आस-पास के लोग उसे ठेले पर लाद कर अस्पताल लाये़ उस समय उसके पिता नगर पंचायत कार्यालय में बैठे थे. सूचना पर दौड़े भागे़ प्रभारी चिकित्सक डा़ॅ डीपी सिह ने बताया कि बच्चे के सिर में गोली फंसी है़ उसे न्यूरो सर्जन से इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया गया़ थानाप्रभारी मो सलाउदृीन वार्ड पार्षद के घर पहुंचे और जांच-पड़ताल करने के बाद कहा कि घर पर रखी पिस्टल बच्चे द्वारा देखने के दौरान गोली चली और उसकी कनपटी पर लग गयी है़ उन्होंने कहा कि पिस्टल लाइसेंसी है, जिसे जब्त कर लिया गया है़ आगे की कार्रवाई की जा रही है़

Next Article

Exit mobile version