सीवान से पटना जा रही बस गड्ढे में पलटी
आधा दर्जन से अधिक यात्री हुए घायल घटना के बाद चालक व अन्य स्टाफ हुए फरार अमनौर : सीवान से पटना जा रही संजीव ट्रैवल्स बस अमनौर के निकटवर्ती क्षेत्र एसएच 73 नौतन के पास अनियंत्रित होकर गुरुवार की सुबह लगभग 8 बजे सड़क के किनारे एक गड्ढे में पलट गयी. जिससे बस क्षतिग्रस्त हो […]
आधा दर्जन से अधिक यात्री हुए घायल
घटना के बाद चालक व अन्य स्टाफ हुए फरार
अमनौर : सीवान से पटना जा रही संजीव ट्रैवल्स बस अमनौर के निकटवर्ती क्षेत्र एसएच 73 नौतन के पास अनियंत्रित होकर गुरुवार की सुबह लगभग 8 बजे सड़क के किनारे एक गड्ढे में पलट गयी. जिससे बस क्षतिग्रस्त हो गयी और बस पर सवार आधा दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. ग्रामीणों के सहयोग से घायल यात्रियों को उपचार के लिए अमनौर स्वास्थ्य केंद्र में ले गये. प्रत्यक्षदर्शी व घायल यात्री कटसा घाट निवासी ने बताया कि मैं उक्त बस के केबिन में ही बैठा था. बस तेजी गति से चल रही थी बस के ड्राइवर का कहीं से फोन आया तो वह मोबाइल से बात करने लगा. इसी दौरान गाड़ी अनियंत्रित हो गयी और सड़क किनारे दस फीट गड्ढे में जा गिरी. स्थानीय लोगों ने यात्रियों को बस से बाहर निकाला. घटना के बाद मौके से बस चालक व खलासी,
संवाहक फरार हो गये. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर मढ़ौरा पुलिस पहुंची और बस को जब्त किया. पुलिस इस दौरान अमनौर स्वास्थ्य केंद्र में उपचार करा रहे यात्रियों का फर्द बयान भी दर्ज किया. घायलों में मीरगंज, गोपालगंज निवासी 53 वर्षीय बीरेंद्र सिंह, 32 वर्षीय राजेश, बसतपुर, सीवान निवासी 25 वर्षीय शोभा देवी, महादेवा, सीवान निवासी 55 वर्षीय एएम तिवारी, भागवतपुर, नेवारी निवासी 70 वर्षीय राम पति, कटसघाट, गोपालगंज निवासी 40 वर्षीय राम बिहार पांडेय हैं.