महाराजगंज : महाराजगंज थाना क्षेत्र के कसदेवरा बंगरा गांव के पास मोटरसाइकिल चुराने के आरोप में एक व्यक्ति को मोटरसाइकिल चालक ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि महाराजगंज थाना क्षेत्र के कसदेवरा बंगरा गांव निवासी राजेश कुमार अपने गांव स्थित कोयले की दुकान के पास अपनी मोटरसाइकिल को खड़ी कर घर में चले गये. कुछ देर बाद घर से बाहर निकले, तो देखा कि एक व्यक्ति मेरे मोटरसाइकिल में चाबी डाल कर चालू कर लेकर जा रहा है.
यह देखते ही वह शोर मचाने लगे. इसके बाद आसपास के ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया. पकड़ा गया व्यक्ति सारण के तरैया थाना क्षेत्र के गौदरी गांव निवासी पूजन नट बताया जाता है, जो गूंगा है. जानकारी के अनुसार, जब उक्त चोर को जब ग्रामीण पकड़े हुए थे, उसी बीच गड़खा थाना क्षेत्र के गलियापुर निवासी अजय सिंह अपनी मोटरसाइकिल से गुजर रहे थे. तभी उनकी नजर भीड़ पर पड़ी और उन्होंने ने उक्त चोर को पहचान किया. उसके बाद पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से न्यायाधीश ने जेल भेज दिया.