अरुणाचल निर्मित तीन लाख की शराब बरामद
सीवान : सिसवन थाना क्षेत्र के कचनार दियारे के इलाके में उत्पाद विभाग ने छापेमारी कर एक गेहूं के खेत से करीब तीन लाख मूल्य की शराब बरामद की है. बरामद शराब अरुणांचल प्रदेश में निर्मित है. इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. कारोबारी टीम को देख कर भागने में सफल रहे. […]
सीवान : सिसवन थाना क्षेत्र के कचनार दियारे के इलाके में उत्पाद विभाग ने छापेमारी कर एक गेहूं के खेत से करीब तीन लाख मूल्य की शराब बरामद की है. बरामद शराब अरुणांचल प्रदेश में निर्मित है. इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. कारोबारी टीम को देख कर भागने में सफल रहे. इस मामले में उत्पाद विभाग ने पांच के विरुद्ध मामला दर्ज किया है.
इस छापेमारी में शामिल एएसआइ सत्येंद्र कुमार, मनोज कुमार राय व संतोष कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के अाधार पर छापेमारी की गयी. इस मामले में पांच लोगों को आरोपित किया. इसमें भागर दियारे के वृज कुमार यादव, सत्यदेव यादव, चंद्रदेव यादव व आंदर थाने के दहाबाड़ी गांव के सुभाष व विनोद के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया. वहीं, दूसरी ओर यूपी सीमा के शाहपुर पुल के समीप हुई जांच में उत्पाद विभाग ने 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. उन्हें सोमवार को जेल भेज दिया गया. इनमें योगेंद्र यादव, नागेंद्र यादव, विनोद मिश्र, राजबली मांझी, अनूप कुमार वर्मा, विमल कुमार, अनिल कुमार सिंह, अब्दुल आशिक अली, शंभु की गिरफ्तारी हुई है.